कच्छः गुजरात के कच्छ में जेसीबी की मदद से उफनती नदी को पार करते लोगों का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग जेसीबी के अगले हिस्से पर सवार होकर जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कच्च क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।
आईएमडी ने गुजरात में अगले 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और नवसारी व वलसाड जिले के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है। गुजरात में एमईटी वैज्ञानिक विजिन लाल ने गुरुवार को कहा कि 30 जून को गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 1 जुलाई से बारिश की रफ्तार धीमी हो जाएगी।
शुक्रवार को सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है। गिर सोमनाथ, अमरेली, राजकोट और जूनागढ़ में भारी बारिश का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र के कोंकण और आसपास के पश्चिमी घाट क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर भी भारी वर्षा गतिविधि की भविष्यवाणी की है।