Video: यूपी में बीजेपी विधायक बृजभूषण ने सब्जी वाले को लगाई फटकार, पहचान छिपाने का लगाया आरोप

By स्वाति सिंह | Published: April 29, 2020 01:53 PM2020-04-29T13:53:28+5:302020-04-29T13:53:28+5:30

उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण का वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वह एक सब्जी वाले को धमका रहे हैं। इससे पहले गोरखपुर के देवरिया जिले की बरहज सीट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने एक विवादास्पद बयान दिया था कि लोग मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें ।

Video: BJP MLA Brij Bhushan Sharan harassing vegetable vendor, accused him to hiding identity | Video: यूपी में बीजेपी विधायक बृजभूषण ने सब्जी वाले को लगाई फटकार, पहचान छिपाने का लगाया आरोप

बीजेपी विधायक बृजभूषण ने सब्जी वाले को लगाई फटकार

Highlights बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में विधायक एक सब्जी विक्रेता को परेशान करते हुए देखा गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से लगातार लॉकडाउन के उल्‍लंघन की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच बुधवार को बीजेपी विधायक बृजभूषण शरण एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में उन्हें एक सब्जी विक्रेता को परेशान करते हुए देखा गया है। बीजेपी विधायक सब्जी वाले को उस इलाके में नहीं आने के लिए कह रहे हैं। उनका आरोप है कि सब्जी वाला मुस्लिम था, लेकिन नाम पूछने पर उसने अपना हिंदू नाम बताया।

इस मामले में विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि सब्‍जी विक्रेता ने न ही हाथ में दस्ताने पहने थे और न ही उसने चेहरे पर मास्क लगया था। उसने जारी गाइड लाइन का पालन नहीं किया था। इसके साथ ही पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार बताया, जबकि छानबीन करने पर उसका नाम रेहमुद्दीन निकला। हम जानते हैं कि कानपुर में एक और लखनऊ में 16 सब्जी विक्रेताओं के कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इस लिहाज से सुरक्षा की दृष्टि और उसके झूठ बोलने पर सब्‍जी विक्रेता को फटकार भी लगाई। 

बता दें कि महोबा के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत का राजधानी के गोमती नगर में आवास है। वहीं, इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कि बृजभूषण सब्जी वाले से बोलते हैं कि सच बताओ क्या नाम है तुम्हारा, राजकुमार नाम नहीं है। सच बोल, नहीं तो अभी मार-मार कर ठीक कर दूंगा तुझे। तभी सब्जी का ठेला चला रहा बच्चा नाम रेहमुद्दीन बताता है। इसके बाद विधायक कहते हैं, 'मुसलमान होकर झूठ बोलता है। दिख मत नहीं जाना यहां मोहल्ले में। भाग'।

मुस्लिम विक्रेताओं से लोग सब्जी ना खरीदें : बीजेपी विधायक

इससे पहले मंगलवार को गोरखपुर के देवरिया जिले की बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने एक विवादास्पद बयान दिया था कि लोग मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें । विधायक का एक वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे मुस्लिम विक्रेताओं से सब्जी ना खरीदें । तिवारी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘‘एक चीज ध्यान में रखियेगा मैं बोल रहा हूं ओपेनली :खुले तौर पर: कोई भी मियां के हाथों सब्जी नहीं लेगा।’’ 

तिवारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर फोन पर कहा,‘‘ 17 या 18 अप्रैल को मैं जनता में मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहा था । जब मैं नगर पालिका की बाउंड्री के निकट पहुंचा तो करीब 17 से 18 लोग मेरे पास आये और शिकायत करने लगे कि तबलीगी जमात के लोगों ने अफरातफरी मचा दी है और कोरोना वायरस फैला रहे हैं और वे अपने थूक से सब्जियों को भी दूषित कर रहे हैं ।'' तिवारी ने कहा, ''मैंने लोगों से कहा कि उनसे (मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं से) लड़ाई ना करें या कानून अपने हाथ में ना लें लेकिन उनसे खरीददारी बंद कर दें । मुझे बताइये कि मैंने क्या गलत कह दिया ।''

 उन्होंने कहा,‘‘ बरहज में कई मुस्लिम सब्जी विक्रेता हैं और मैंने जनता को केवल यही सलाह दी कि घातक वायरस से बचने के लिए उनसे सब्जी ना खरीदें ।’’ तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया पूछने पर लखनऊ में भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि पार्टी उन हालात को देखेगी, जिनके तहत विधायक ने इस तरह का बयान दिया है । उन्होंने कहा कि इस समय सबकी जिम्मेदारी है कि ऐसे कार्य करें जिससे एकजुटता को प्रोत्साहन मिलता हो।

Web Title: Video: BJP MLA Brij Bhushan Sharan harassing vegetable vendor, accused him to hiding identity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे