Vice-president Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला अपना वोट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2025 10:27 IST2025-09-09T10:23:16+5:302025-09-09T10:27:19+5:30
Vice-president Election 2025 Live: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही प्रधानमंत्री ने वोट डाला

Vice-president Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला अपना वोट
Vice-president Election 2025 Live: देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान आरंभ हो गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा। मंगलवार देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं। सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है।
मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में हो रहा है। देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं।
PM casts vote as voting to elect 15th Vice President of India gets underway
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/24m2ywM3iA#PMModi#VPElection#Votepic.twitter.com/VxCDzYE3MF
इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है। विभिन्न दलों द्वारा दिए गए समर्थन को आधार बनाकर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो राजग उम्मीदवार का पलड़ा भारी है।
हालांकि विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने बार-बार यह कहकर अपनी दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया कि लड़ाई वैचारिक है तथा यह मतदान सिर्फ उप राष्ट्रपति चुनने के लिए नहीं है, बल्कि भारत की भावना के लिए है। चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को विपक्ष के सांसदों ने एकजुटकता प्रकट करते हुए बैठक की थी और ‘मॉक’ (प्रतीकात्मक) मतदान में हिस्सा लिया था ताकि मंगलवार को मतदान के बाद उनका एक-एक वोट वैध करार हो।
विपक्षी सांसदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका वोट बर्बाद न हो, क्योंकि पिछली बार कुछ वोट अवैध घोषित कर दिए गए थे। इस बीच, राजग ने भी सोमवार को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए अपने सांसदों की बैठक की थी। सदस्यों ने ‘मॉक’ मतदान में भी भाग लिया था।