विहिप ने गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:56 IST2021-09-30T21:56:33+5:302021-09-30T21:56:33+5:30

VHP demands to declare Gita as national scripture | विहिप ने गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की

विहिप ने गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की मांग की

नयी दिल्ली, 30 सितंबर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने देश में नैतिक मूल्यों के ह्रास को रोकने एवं कर्तव्य निर्वाह बोध को बढ़ावा देने के लिए पठन पाठन में सभी स्तरों पर ‘श्रीमद भगवत् गीता’ को अनिवार्य बनाने की बृहस्पतिवार को मांग की ।

विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं विश्व गीता संस्थान के संस्थापक राधा कृष्ण मनोड़ी ने संवाददाताओं से कहा कि श्रीमद भगवत् गीता की अलख जगाने के लिए विश्व गीता संस्थान घर- घर गीता पहुंचाने के लक्ष्य के साथ कार्य करेगा ।

उन्होंने कहा कि समाज में पैंठ बनाती पाश्चात्य संस्कृति की कुरीतियों पर प्रहार करने के लिए गीता का देश के अंदर व्यापक प्रचार प्रसार जरूरी है।

विहिप के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्रीमद भगवत् गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ की संज्ञा देने की मांग को लेकर परिषद के विश्व गीता संस्थान का का एक शिष्टमंडल जल्द ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेगा ।

मनोड़ी ने कहा कि सरकारी संस्थानों या नौकरशाहों में मूल्य वर्धन और कर्तव्य निर्वाह की भावना को संवर्धित करने के लिए गीता के सभी अध्यायों के एक तय अवधि में गीता पखवाड़ा के तहत आयोजन को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम श्रीमद भगवत् गीता को राष्ट्रीय ग्रन्थ की संज्ञा देने और समाज के उत्थान में गीता की उपयोगिता को एक सशक्त संसाधन के रूप में प्रयोग करने की मांग करते हैं । ’’

उन्होंने कहा कि शिक्षा में नैतिक मूल्यों का पतन वैश्विक पटल पर हमारी सुसंगठित बौद्धिक प्रतिभा का अपमान हैं, ऐसे में भारत में सभी शिक्षकों के लिये पठन-पाठन में श्रीमद भगवत् गीता को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए ।

मनोड़ी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय सहित सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में गीता को शामिल किया जाना चाहिए ताकि नैतिक मूल्यों को मजबूत किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VHP demands to declare Gita as national scripture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे