पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में ट्रक से टकराया वाहन, 18 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 29, 2021 00:14 IST2021-11-29T00:14:34+5:302021-11-29T00:14:34+5:30

Vehicle collides with truck in West Bengal's Nadia district, 18 killed | पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में ट्रक से टकराया वाहन, 18 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में ट्रक से टकराया वाहन, 18 लोगों की मौत

कोलकाता, 28 नवंबर पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शव ले जा रहा एक वाहन रविवार तड़के सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया, जिससे शव यात्रा में शामिल 18 व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक मिनी ट्रक पर अर्थी के साथ 35 से अधिक लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि हंसखाली में तड़के करीब तीन बजे यह वाहन पत्थर से लदे व सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि छह अन्य ने अस्पताल ले जाते समय या उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को शक्तिनगर जनरल अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कृष्णानगर स्थित एक अन्य अस्पताल भेज दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोहरे के चलते कम दृश्यता रहने के कारण यह हादसा हुआ होगा। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि वह और अन्य लोग चकदाह से उत्तर 24 परगना जिले के नबद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।

इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के गांव का दौरा करने वाले बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने मृतकों के परिजनों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर दो लाख रुपये के चेक सौंपे हैं।

ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा, ''इस दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 सदस्यों और चालक के अलावा दूसरे परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई है। वे एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए जा रहे थे।''

मंत्री ने कहा, ''मैंने अपने पूरे जीवन में कभी ऐसा हादसा नहीं देखा। संकट की इस घड़ी में हम लोगों के साथ खड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार मुझे फोन कर स्थिति की निगरानी कर रही हैं।''

वहीं, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के नदिया में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से बेहद दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

अमित शाह ने भी शोक संतप्त परिवारों की प्रति संवेदना जतायी। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों के परिवारों को ‘‘जरूरी सहायता प्रदान करने का वादा किया।’’

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘नदिया में सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। भगवान उन्हें इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दे।’’

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘नदिया जिले में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराने के कारण 18 लोगों की मृत्यु और 5 अन्य के घायल होने की सूचना पाकर गहरा दुख हुआ। मुख्यमंत्री से मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए सभी प्रयासों की अपेक्षा है। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vehicle collides with truck in West Bengal's Nadia district, 18 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे