वरुण गांधी ने ने कहा-67 साल में 100 उद्योगपतियों के मुकाबले किसानों को सिर्फ 17% पैसा मिला

By स्वाति सिंह | Published: January 7, 2019 09:13 AM2019-01-07T09:13:18+5:302019-01-07T09:19:10+5:30

बीते महीनें वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर दौरे के दौरान भी मोदी सरकार पर घेरा था। उन्होंने कहा था 'सिर्फ भारत माता की जय बोलने से राष्ट्रभक्ति साबित नहीं होती और ना होगी।

Varun Gandhi attacks on Congress-BJP says, In 67 years, farmers got only 17% of the money compared to 100 industrialists | वरुण गांधी ने ने कहा-67 साल में 100 उद्योगपतियों के मुकाबले किसानों को सिर्फ 17% पैसा मिला

वरुण गांधी ने ने कहा-67 साल में 100 उद्योगपतियों के मुकाबले किसानों को सिर्फ 17% पैसा मिला

किसानों के मुद्दे पर बीजेपी नेता वरुण गांधी अपने भाई राहुल गांधी का साथ देते नजर आरहे हैं।रविवार को वरुण ने कहा '1952 से लेकर अब तक देश के 100 उद्योगपतियों को सरकार से जितनी आर्थिक मदद दी गई है, उसकी तुलना में किसानों को उसका 17% ही दिया गया है। उन्होंने आगे कहा 'देश में किसानों को ज्यादातर योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा।'

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वरुण ने कहा 'आप जानते हैं कि 1952 से लेकर 2019 तक देश के 100 उद्योगपतियों को जितना पैसा दिया गया, उसका सिर्फ 17 फीसद धन ही केंद्र और राज्य सरकारों से किसानों को अब तक दी गई आर्थिक मदद के तौर पर मिला है। ऐसे हालात हैं और हम किसानों की बात करते हैं।'


बता दें कि बीते महीनें वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर दौरे के दौरान भी मोदी सरकार पर घेरा था। उन्होंने कहा था 'सिर्फ भारत माता की जय बोलने से राष्ट्रभक्ति साबित नहीं होती और ना होगी। राष्ट्रभक्त बनने के लिए सर्वस्थ यानि सबकुछ न्यौछावर करना पड़ता है। किसानों के कर्ज ना चुकाने को लेकर वरुण ने कहा था लगभग 80 फीसदी किसानों ने कर्ज चुका दिया है। जबकि भगोड़े उद्योगपतियों ने देश को कर्ज में डुबोने का काम किया है।
 

Web Title: Varun Gandhi attacks on Congress-BJP says, In 67 years, farmers got only 17% of the money compared to 100 industrialists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे