नयी दिल्ली, तीन फरवरी भाजपा सांसद नीरज शेखर और शिवसेना की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई नेताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्रा को उनकी 98वीं जयंती पर श्रद्धांजलित दी और राष्ट्रीय राजनीति एवं शासन में उनके योगदान को याद किया।
एक बयान के मुताबिक, मिश्रा की स्मृति में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नीरज शेखर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
मिश्रा की मौत 1975 में बम विस्फोट में हुई थी। उस वक्त वह 51 साल के थे। वह कांग्रेस और सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।