वाराणसी: कई मंदिर और घाट हुए जलमग्न, खतरे के निशान से ऊपर गंगा, 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2021 21:14 IST2021-08-15T20:54:35+5:302021-08-15T21:14:43+5:30
देश भर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई जिले बाढ़ के चपेट में हैं. वाराणसी से आई ये तस्वीरें देखकर ही पता चलता है कि हालात कितने गंभीर है. वाराणसी में गंगा खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है.

वाराणसी: कई मंदिर और घाट हुए जलमग्न, खतरे के निशान से ऊपर गंगा, 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
देश भर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई जिले बाढ़ के चपेट में हैं. वाराणसी से आई ये तस्वीरें देखकर ही पता चलता है कि हालात कितने गंभीर है. वाराणसी में गंगा खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है. कई मंदिर और घाट पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं. ऐसे हालातों में यहां रहने वाले लोगों का जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
वहीं राज्य में एनडीआरएफ के जवान युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. एनडीआरआफ और विभिन्न सामाजिक संगठन प्रशासन के साथ मिलकर दूर-दराज के इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के साथ ही राहत और बचाव, खाद्य सामग्री भी पहुंचा रही है.
Varanasi | Several temples, ghats submerge as Ganga breaches danger-mark pic.twitter.com/bSTSbvAvzp
— ANI UP (@ANINewsUP) August 15, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतापबिक, गंगा में आई बाढ़ के चलते वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. वाराणसी के मुख्य गोदौलिया बाजार में बाढ़ का पानी घुसने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी ओर यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की पुल से गुजरने के दौरान उनकी स्पीड में कमी की गई है. जबकि टिकरी में बने अस्थाई बांध के टूटने से कई बस्तियां बाढ़ की चपेट में आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भीषण बाढ़ से तबाही का आलम है. राज्य के 23 जिलों के 1200 गांवों की करीब 5 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ की चपेट में है. इन इलाकों में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राज्य के प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर सहित 11 जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है.