वाराणसी, 19 दिसंबर वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के नवनियुक्त कुलपति के अब तक पद भार ग्रहण न करने को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई की विश्वविद्यालय इकाई ने गुमशुदगी की तहरीर दी है।
चौकी प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में एनएसयूआई ने कुलपति के लापता होने का संदेह जताते हुए पुलिस प्रशासन से उनको खोजने का आग्रह किया।
एनएसयूआई (बीएचयू इकाई) के कार्यकर्ता रोहित सिंह ने कहा, ‘‘ नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन को नियुक्त हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कार्यभार नहीं ग्रहण किया है। इसलिए हमें यह संदेह है कि वो कहीं लापता हो गए हैं और इस वजह से कार्यभार नहीं संभाल पा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।