Varanasi Lok Sabha Seat: वाराणसी की पिच पर 9066 वोट से आगे मोदी, कांग्रेस के अजय राय पीछे
By धीरज मिश्रा | Updated: June 4, 2024 10:15 IST2024-06-04T10:14:08+5:302024-06-04T10:15:23+5:30
Varanasi Lok Sabha Seat: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9066 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को पीछे छोड़ दिया है।

Photo credit twitter
Varanasi Lok Sabha Seat: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9066 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को पीछे छोड़ दिया है। शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी 48085 वोट लेकर लीड बनाए हुए हैं। वहीं, कांग्रेस के अजय राय 39019 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार 3810 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, शुरुआती रुझान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि मैंने कल भी कहा था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए है।
हम जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं, मैंने कहा था कि भारत गठबंधन नतीजे देगा और नतीजे सबके सामने हैं। भारत गठबंधन देश में सरकार बनाने जा रहा है। भाजपा ने पटाखे मंगवाए और मिठाइयां पहले से तैयार कर रखी हैं। उनके सारे पटाखे और मिठाइयां अछूती रहेंगी। इसका मतलब है कि वे खुद को जनता से ऊपर समझते हैं। यह अति आत्मविश्वास है। हम जीतेंगे और अच्छी सरकार देंगे।
एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हुए। एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद से टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आए। अधिकतर एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिखी। लेकिन, दूसरी तरफ इस एग्जिट पोल से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किनारा कर लिया। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि वह एग्जिट पोल के आंकड़ों को नहीं मानते।
आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 4 जून को 295 सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे। वहीं, 4 जून को जब परिणाम का पिटारा खुला तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सुबह के रूझानों के अनुसार, कभी एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन आगे दिखा।