भारत में तैयार टीके कोविड-19 के खिलाफ मानवता के काम आएंगे: मोदी

By भाषा | Updated: January 18, 2021 23:14 IST2021-01-18T23:14:58+5:302021-01-18T23:14:58+5:30

Vaccines prepared in India will serve humanity against Kovid-19: Modi | भारत में तैयार टीके कोविड-19 के खिलाफ मानवता के काम आएंगे: मोदी

भारत में तैयार टीके कोविड-19 के खिलाफ मानवता के काम आएंगे: मोदी

नयी दिल्ली, 18 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत में तैयार और निर्मित टीके कोविड-19 के खिलाफ मानवता के काम आएंगे।

प्रधानमंत्री ने यह बात मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को दिए एक संदेश में कही।

सोलिह ने मोदी को ट्वीट कर भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण का ‘‘ऐतिहासिक कार्यक्रम’’आरंभ करने के लिए बधाई दी थी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ भारतीय लोगों के टीकाकरण के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि आप इसमें सफल होंगे और अंतत: हम कोरोना महामारी का खात्मा देखेंगे।’’

उनके इस ट्वीट के जवाब में मोदी ने ट्वीट कर उनका धन्यवाद किया और कहा, ‘‘हमारे वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य योद्धाओं ने कड़ी मेहनत की। भारत में तैयार और निर्मित टीके हमारे लोगों की तो मदद करेंगे ही, कोविड-19 के खिलाफ ये मानवता के भी काम आएंगे।’’

भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी इससे पहले विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए मोदी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccines prepared in India will serve humanity against Kovid-19: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे