Vaccination Update: कोरोना के खिलाफ जंग की रफ्तार तेज, टूटा रिकॉर्ड, एक सप्ताह में लगाए गए 4 करोड़ डोज

By दीप्ती कुमारी | Published: June 26, 2021 11:54 AM2021-06-26T11:54:56+5:302021-06-26T11:54:56+5:30

भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार अब जोर पकड़ने लगी है । देश में एक सप्ताह में करीब 4 करोड़ वेक्सीनेशन की डोज लगाई गई है । सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाले राज्यों में यूपी सबसे ऊपर है ।

vaccination drive high nearly 4 crore record jab this week | Vaccination Update: कोरोना के खिलाफ जंग की रफ्तार तेज, टूटा रिकॉर्ड, एक सप्ताह में लगाए गए 4 करोड़ डोज

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसरकार जुलाई औऱ अगस्त में 20 करोड़ और 30 करोड़ डोज उपलब्ध कराएगी एक सप्ताह में देश में लगे 4 करोड़ वैक्सीन के डोज उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई

दिल्ली :  विश्वभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैज्ञानिक और डॉक्टर्स वैक्सीनेशन को सबसे जरूरी मान रहे हैं । भारत में भी अब वैक्सीनेशन की रफ्तार जोर पकड़ रही है । देश ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक सप्ताह में ही लगभग चार करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा दी है । 

सरकार के को-विन पोर्टल पर जारी ताजा डाटा के मुताबिक, देश ने अप्रैल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है । 21 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन ड्राइव प्रभाव देखने को मिल रहा है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सरकार जुलाई में 20 करोड़ और अगस्त में 30 करोड़ डोज देने की तैयारी कर रही है ।  ऐसे में संभावना है कि जुलाई में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की रफ्तार और तेज हो सकती है ।

आंकड़ों की बात करें तो 19 से 25 जून के बीच 3.98 करोड़ डोज लगाए गए और 12 -18 जून के बीच 2.12 करोड़ वैक्सीन लगाई गई थी । इससे पहले एक सप्ताह में सबसे ज्यादा 2.47 टीके 3-9 अप्रैल के बीच लगाए गए थे । केंद्र सरकार ने हाल ही में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन मुफ्त में देने की घोषणा की है साथ ही राज्यों को वैक्सिंग मुहैया कराने का काम केंद्र ने अपने जिम्मे ले लिया है। 

इसपर एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ 18 से बातचीत की उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक देश की 94 करोड़ की पूरी वयस्क आबादी को दोनों टीका लग जाएंगे । उन्होंने कहा कि जून में एक हफ्ते में करीब चार करोड़ वैक्सीन की उपलब्धि रोज दिए जाने वाले टीको में लगातार हो रही वृद्धि को दिखाती है । सरकार जुलाई महीने में 20 करोड़ और अगस्त महीने में 30 करोड़ लोगों को टीकाकरण की तैयारी कर रही है ।

इस हफ्ते दिए गए करीब 4 करोड़ डोज  में से 70 फ़ीसदी युवा वर्गों को लगाए गए । इनमें 89 फ़ीसदी थी के पहले डोज के रूप में लोगों को दिए गए । सरकार दूसरे डोज के साथ 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के टीकाकरण पर जोर दे दी लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा मांग 18 से 44 आयु वर्ग से पहले डोज के लिए आ रही । इस सप्ताह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में यूपी का नाम शीर्ष पर है । राज्य में 45 लाख डोज दिए गए जबकि मध्यप्रदेश में 37 लाख, कर्नाटक में 31लाख, महाराष्ट्र में 30 लाख , राजस्थान में  28 लाख और गुजरात में 26 लाख डोज दिए गए । 

Web Title: vaccination drive high nearly 4 crore record jab this week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे