रामलीला में रावण बने बीजेपी विधायक ने कहा- सीता 'मेरी जान', खड़ा हुआ विवाद

By स्वाति सिंह | Updated: October 2, 2019 18:06 IST2019-10-02T18:06:09+5:302019-10-02T18:06:09+5:30

बीजेपी विधायक ने सफाई देते हुए कहा 'मंच पर जो भी बोला जा रहा था वह राजकुमार नहीं बोल रहे थे, यह सभ राक्षस रावण बोल रहा था। मैंने जितने शब्दों का इस्तेमाल किया है वह सभ पटकथा का हिस्‍सा थे।' 

Uttarakhand: rudrapur bJP MLa turned Ravana in ramayana says Sita 'Meri Jaan', controversy arose | रामलीला में रावण बने बीजेपी विधायक ने कहा- सीता 'मेरी जान', खड़ा हुआ विवाद

बीजेपी विधायक के बयान पर नाटक के आयोजकों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर ठुकराल ने स्‍वीकार किया

Highlightsरुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में आ गए हैं रावण की भूमिका निभा रहे बीजेपी विधायक ने 'सीता मेरी जान' कहा

उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में आ गए हैं, लेकिन बार मुद्दा राजनीति का नहीं बल्कि रामायण का है। दरअसल, राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर के इंदिरा कॉलोनी में आयोजित रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने 'सीता मेरी जान' कहकर संबोधित कर दिया। इसके बाद से उनके डायलॉग का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। उनके इस डायलॉग से हिंदू संतों और रामलीला के आयोजकों ने आपत्ति जताई है। 

रविवार को मंच पर रामलीला में सीता अपहरण का दृश्य चल रहा था। इस दौरान रावण बने ठुकराल साधू का वेष धारण कर सीता का अपहरण करने पहुंचे थे। उन्‍होंने सीता से कहा 'आप बहुत जवान दिख रही हैं। तुम्‍हें देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम कहीं की राजकुमारी हो।' इसपर सीता बने युवक ने कहा 'जी भगवान, मेरा नाम सीता है।' 'सीता' के जवाब देने पर रावण बने ठुकराल ने कहा, 'सीता, मेरी जान।' उनके इतना कहते ही दर्शक भी हंस पड़े। हालांकि फिर भी बीजेपी विधायक ने अपना रोल जारी रखा। 

बीजेपी विधायक के बयान पर नाटक के आयोजकों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर ठुकराल ने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने सीता 'मेरी जान' कहा था। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनका डायलॉग स्क्रिप्ट का हिस्‍सा था।

ठुकराल ने अपने डायलॉग पर सफाई देते हुए कहा कि 'मंच पर जो भी बोला गया वो राजकुमार नहीं बोल रहे थे। वह राक्षस रावण बोल रहा था। मैंने जितने भी शब्‍द बोले वह पटकथा का हिस्‍सा थे।' ठुकराल ने कहा, 'मेरी राम और सीता के प्रति अपार श्रद्धा है। सीता मेरे लिए मां के समान हैं और जितनी बार मैंने अपहरण का दृश्‍य मंचित किया, उतनी बार मैंने सीता माता के पैर छूए और उनसे माफी मांगी।'

Web Title: Uttarakhand: rudrapur bJP MLa turned Ravana in ramayana says Sita 'Meri Jaan', controversy arose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे