उत्तराखंड: वन अग्नि प्रबंधन में 5000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश
By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:50 IST2021-03-15T23:50:03+5:302021-03-15T23:50:03+5:30

उत्तराखंड: वन अग्नि प्रबंधन में 5000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश
देहरादून, 15 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को अधिकारियों को वन अग्नि प्रबंधन में 5,000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश दिए।
यहां वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने इसके लिए स्वीकृत धनराशि तत्काल फील्ड लेवल तक उपलब्ध कराने, वनाग्नि शमन के लिए जरूरी सभी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वनाग्नि शमन के दौरान मृतक कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों के परिवारों को अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए।
वनाग्नि प्रबंधन संबंधी कार्यों में उन्होंने पांच हजार महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने को भी कहा। उन्होंने जानबूझकर आग लगाने वालों के चिन्हीकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।