उत्तराखंड: वन अग्नि प्रबंधन में 5000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश

By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:50 IST2021-03-15T23:50:03+5:302021-03-15T23:50:03+5:30

Uttarakhand: Instructions for planning the active participation of 5000 women in forest fire management | उत्तराखंड: वन अग्नि प्रबंधन में 5000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश

उत्तराखंड: वन अग्नि प्रबंधन में 5000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश

देहरादून, 15 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को अधिकारियों को वन अग्नि प्रबंधन में 5,000 महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने के निर्देश दिए।

यहां वनाग्नि प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने इसके लिए स्वीकृत धनराशि तत्काल फील्ड लेवल तक उपलब्ध कराने, वनाग्नि शमन के लिए जरूरी सभी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिए।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वनाग्नि शमन के दौरान मृतक कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों के परिवारों को अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए।

वनाग्नि प्रबंधन संबंधी कार्यों में उन्होंने पांच हजार महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाने को भी कहा। उन्होंने जानबूझकर आग लगाने वालों के चिन्हीकरण की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: Instructions for planning the active participation of 5000 women in forest fire management

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे