Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत; सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

By अंजली चौहान | Updated: May 8, 2025 11:02 IST2025-05-08T11:00:56+5:302025-05-08T11:02:15+5:30

Uttarakhand: उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है।

Uttarakhand Helicopter crashes in Uttarkashi 5 passengers killed CM Pushkar Singh Dhami orders investigation | Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत; सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत; सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand: चार धाम यात्रा के बीच उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी इलाके में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमे सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग सवार थे। उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह ने पीटीआई को बताया कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, लेकिन अन्य के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। राहत और बचाव कार्य जारी है, प्रशासन और आपातकालीन टीमें दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यह घटना सीमावर्ती उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास हुई। इसमें छह यात्रियों और उसके कैप्टन को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर शामिल था।

दुर्घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में हेलीकॉप्टर का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए। 

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि जैसे ही दुर्घटना की खबर अधिकारियों तक पहुंची, राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा गया और बचाव कार्यों में सहायता करने और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Uttarakhand Helicopter crashes in Uttarkashi 5 passengers killed CM Pushkar Singh Dhami orders investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे