उत्तराखंड सरकार ने अस्पतालों से ऑक्सीजन मांग की सूचना 24 घंटे पहले देने को कहा

By भाषा | Updated: May 5, 2021 23:07 IST2021-05-05T23:07:03+5:302021-05-05T23:07:03+5:30

Uttarakhand government asked hospitals to give notice of oxygen demand 24 hours in advance. | उत्तराखंड सरकार ने अस्पतालों से ऑक्सीजन मांग की सूचना 24 घंटे पहले देने को कहा

उत्तराखंड सरकार ने अस्पतालों से ऑक्सीजन मांग की सूचना 24 घंटे पहले देने को कहा

देहरादून/हरिद्वार, पांच मई उत्तराखंड के रूड़की शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से एक महिला समेत पांच कोविड मरीजों की मौत के बाद राज्य सरकार ने बुधवार को अस्पतालों को ऑक्सीजन मांग की सूचना 24 घंटे पहले प्रशासन को देने को कहा ताकि समय से आपूर्ति की जा सके ।

संवाददाताओं से बातचीत में प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि बड़े अस्पतालों को कहा गया है कि वे अपनी ऑक्सीजन संबंधित मांग की सूचना 24 घंटे पहले प्रशासन को दे दें ताकि समय से उसकी आपूर्ति की जा सके।

हरिद्वार जिले के रूड़की के विनय विशाल अस्पताल में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को कथित तौर पर ऑक्सीजन समाप्त हो गयी और करीब आधा घंटे बाद ही उसे सुचारू किया जा सका लेकिन इस बीच पांच मरीजों की मौत हो गयी जिनमें से एक वेंटीलेटर सपोर्ट पर था।

हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मामला संज्ञान में आने पर मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दिए हैं।

नेगी ने बताया कि जिलाधिकारियों को अस्पतालों में प्रयोग की जा रही ऑक्सीजन का ऑडिट करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand government asked hospitals to give notice of oxygen demand 24 hours in advance.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे