लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की मौत पर आश्रित को दी जाएगी एक लाख रुपये की सहायता, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत किया ऐलान

By भाषा | Updated: June 4, 2020 23:15 IST

देहरादून के जिलाधिकारी डा आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन, प्रत्येक शनिवार और रविवार को, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। 

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि देहरादून में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन कर सेनिटाइजेशन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें लोगों को साथ लेकर यह लड़ाई लड़नी है और इसमें सख्ती और जागरूकता हमारे दो प्रमुख अस्त्र हैं।’’

देहरादूनः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि देहरादून में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन कर सेनिटाइजेशन किया जाएगा। यहां स्थित निरंजनपुर सब्जी मंडी में पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क से एक सब्जी विक्रेता सहित 22 व्यक्तियों के बृहस्पतिवार को कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। देहरादून में कोविड-19 के 36 नए मामले सामने आये है। 

मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘देहरादून में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से बंद कर शहर का सेनिटाइजेशन किया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए उसे बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश के बाद सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया। 

देहरादून के जिलाधिकारी डा आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन, प्रत्येक शनिवार और रविवार को, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों को पूर्ण रूप से बंद किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। 

जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि मेडिकल स्टोर्स, डेरी, फल तथा सब्जी की दुकानें, पेट्रोल पंप को छोडकर शुक्रवार की शाम सात बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। यहां वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश के कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर उसके आश्रित को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। 

कोविड-19 से लड़ाई में जन सहयोग को बहुत जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें लोगों को साथ लेकर यह लड़ाई लड़नी है और इसमें सख्ती और जागरूकता हमारे दो प्रमुख अस्त्र हैं।’’ उधर, उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी तथा 68 नए कोरोना मरीज मिले। 

ताजा मामलों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1153 हो गई है जबकि 297 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। बृहस्पतिवार को सामने आए कोरोना मामलों में सर्वाधिक 36 देहरादून में, 10—10 नैनीताल और टिहरी में, चार पौडी में, तीन चंपावत में, दो बागेश्वर में और एक—एक उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर और अल्मोडा में है।

देहरादून के अलावा अन्य जगहों पर ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा कर प्रदेश में आए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की एम्स ऋषिकेश में मृत्यु हो गयी है और उनकी मौत के कारणों के संबंध में रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इन दो मौतों को मिलाकर अब तक प्रदेश में दस कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच, प्रदेश में कोविड-19 से जुडे मामलों की टेस्टिंग बढाने के लिए राज्य सरकार ने चंडीगढ की सीएसआइआर—इमटैक से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसत्रिवेंद्र सिंह रावतउत्तराखण्डकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारतडोनाल्ड ट्रंप को मंडुए की रोटी या बिस्कुट खाते हुए नहीं देखूंगा, तब तक बूढ़ा नहीं होउंगा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-मैदान नहीं छोड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक