ठळक मुद्देरक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर हमला बोला है। रक्षा मंत्री शनिवार सुबह देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकेडमी के उन सभी कैडेट्स के बीच थे।
देश के रक्षा मंत्री शनिवार सुबह देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकेडमी के उन सभी कैडेट्स के बीच थे, जो आने वाले समय में देश की सुरक्षा में बतौर सेना अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपनी नीति बना लिया है। उन्होंने भारत से चार युद्ध लड़े हैं और उन सभी में उन्हें मात खाना पड़ा है। लेकिन, इसके बावजूद वे एक अजीब पड़ोसी हैं जो अपने तरीके में बदलाव नहीं कर रहे हैं।"
इसके आगे उन्होंने कहा कि ऐसे में आपको (कैडेट जो पास कर रहे हैं) खुद को आतंकवाद का सामना करने के लिए तैयार करना होगा।