उत्तराखंड: कांग्रेस नेता के भाई पर लगे आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित

By भाषा | Updated: July 24, 2019 02:46 IST2019-07-24T02:46:28+5:302019-07-24T02:46:28+5:30

उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में पिछले महीने एक बिल्डर द्वारा दी गयी शिकायत में लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को एक एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे।

uttarakhand congress leaders brother charges govt make sit to investigate | उत्तराखंड: कांग्रेस नेता के भाई पर लगे आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकिशोर उपाध्याय पूर्व में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। बिल्डर मुकेश जोशी ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर सचिन पर आरोप लगाया था।

उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय के छोटे भाई सचिन पर ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला द्वारा दिए गए आदेश में डालनवाला की सर्किल आफिसर जया बलूनी की अध्यक्षता में बनी एसआईटी को मामले में तथ्यों की जांच करने तथा इसका निपटारा जल्द करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में पिछले महीने एक बिल्डर द्वारा दी गयी शिकायत में लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को एक एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे।

बिल्डर मुकेश जोशी ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर सचिन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एसएम हॉस्पेटिलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम के ज्वाइंट बिजनेस वेंचर में उनके 50 फीसदी शेयर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर अपनी पत्नी के नाम कर दिए थे। जोशी ने सचिन पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाते हुए उनके बडे भाई किशोर की राजनीतिक हैसियत को देखते हुए अपनी जान के खतरे की आशंका भी जतायी थी।

किशोर उपाध्याय पूर्व में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। मुख्यमंत्री से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की प्रार्थना करते हुए जोशी ने कहा था कि वह एक निवेशक है और फिलहाल देहरादून में राजपुर के निकट चालंग गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2180 फ्लैट बना रहा है।

Web Title: uttarakhand congress leaders brother charges govt make sit to investigate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे