चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर अपने राज्य का दौरा करते हैं और जनता से मुलाकात करते हैं। राज्य की जनता से जुटे रहने के लिए सीएम धामी को कई बार राज्य का दौरा करते देखा गया है लेकिन इस बार मुख्यमंत्री धामी का अंदाज कुछ अलग नजर आया है।
दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री इस समय चंपावत में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान शुक्रवार सुबह वह टहलने के लिए बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने चंपावत के लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बुजुर्गों, बच्चों और युवाओं के साथ बात करते दिखाई दिए। इस बीच प्रदेश की जनता भी अपने नेता को देखकर काफी खुश औऱ उत्साहित नजर आई।
गौरतलब है कि सीएम धामी ने युवाओं और स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बातचीत की और जनता के मन का हाल जाना। सीएम के प्रात:काल भ्रमण की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है, जिसमें वह सड़क किनारे छोटी सी दुकान पर चाय पीते नजर आ रहे हैं और इस बीच वह चाय वाले से बात भी कर रहे हैं।
उनके प्रात: काल भ्रमण की सबसे खूबसूरत तस्वीर उस वक्त देखने को मिली जब सीएम धामी ने बाजार में घूमते हुए एक छोटे बच्चे से बात की। इस दौरान छोटा बच्चा सीएम से मिलकर काफी खुश हुआ