Cloudburst in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही, कई गांव बहे, देखें भयानक मंजर का वो पल | VIDEO
By रुस्तम राणा | Updated: August 5, 2025 15:30 IST2025-08-05T15:30:38+5:302025-08-05T15:30:54+5:30
उत्तरकाशी पुलिस ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गढ़ के बढ़ते जल स्तर के कारण, "धराली में नुकसान की खबरों के कारण पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।"

Cloudburst in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही, कई गांव बहे, देखें भयानक मंजर का वो पल | VIDEO
देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हरसिल के निकट धराली क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने से एक गांव बह गया और कई लोगों के लापता होने की आशंका है। उत्तरकाशी पुलिस ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गढ़ के बढ़ते जल स्तर के कारण, "धराली में नुकसान की खबरों के कारण पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं।"
बादल फटने के डरावने दृश्य सामने आए, जिसमें बाढ़ के कारण मकान बहते हुए दिखाई दे रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने यह भी कहा कि आपातकालीन सेवा के अधिकारी और टीमें खोज एवं बचाव अभियान में लगी हुई हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान लगाया है।
VIDEO | Uttarakhand: Cloudburst causes massive destruction in Dharali Uttarkashi. More details are awaited.#Cloudburst#UttarakhandNews
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/vFx2rEUHvv
एक ग्रामीण, राजेश पंवार के मुताबिक मलबे में लगभग 10-12 लोग दबे हो सकते हैं, और उन्होंने बताया कि 20-25 होटल और होमस्टे पानी में बह गए होंगे। इस मानसून में उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है, और उफनती नदियों में तेज़ धाराएँ बह रही हैं। सोमवार को हल्द्वानी के पास भाखड़ा नदी की तेज़ धाराओं में एक व्यक्ति बह गया, जबकि रविवार को भुजियाघाट के पास उफनती नदी में दो अन्य डूब गए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राज्य में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड जीरो पर तैनात रहने के निर्देश दिए।