ठळक मुद्देदानपुर मतदान केंद्र पर बुजुर्ग हीरा लाल हार्ट पेशेंट होने के बावजूद मतदान को पहुंचे।अल्मोड़ा में शाम चार बजे तक के आए आंकड़ों के अनुसार 54.10 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रनाड़ी में एक मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय तारा देवी और 103 वर्षीय कस्तूरी देवी ने अपना वोट डाला। ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर विकासखंड में दानपुर मतदान केंद्र पर बुजुर्ग हीरा लाल हार्ट पेशेंट होने के बावजूद मतदान को पहुंचे।
चार बजे तक कुल 58 फीसदी मतदानप्रदेश में शाम चार बजे तक कुल 58 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, देहरादून के रायपुर में चार बजे तक 74.39 तो डोईवाला में 62.39 फीसदी मतदान हुआ। अल्मोड़ा में शाम चार बजे तक के आए आंकड़ों के अनुसार 54.10 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें कुल 106705 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, नैनीताल में पिथौरागढ़ में 56.30 फीसदी मतदान हुआ।