उत्तर प्रदेशः बिजनौर में युवक की चाकू मारकर हत्या
By भाषा | Updated: March 27, 2021 14:05 IST2021-03-27T14:05:55+5:302021-03-27T14:05:55+5:30

उत्तर प्रदेशः बिजनौर में युवक की चाकू मारकर हत्या
बिजनौर, 27 मार्च उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले मे शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बेला में शराब पीते समय हुई बहस के बाद चार लोगों ने सौरभ (30) की चाकू मारकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि नामजद आरोपियों में से एक को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गयी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।