लाइव न्यूज़ :

नरेंद्र मोदी को जिस यूपी से लगा तगड़ा चुनावी झटका, उससे कैबिनेट में शामिल हुए नौ मंत्री, जानिए सियासी समीकरण

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 10, 2024 09:41 IST

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद नौ सांसद को नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल में जगह मिली है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा ने चुनावी झटके के बावजूद यूपी से नौ सांसदों को बनाया मोदी सरकार में मंत्रीइन नौ मंत्रियों में से सात नई चुनी गई लोकसभा से हैं और दो राज्यसभा से हैपिछले मोदी मंत्रिमंडल की की तुलना करें तो यूपी की हिस्सेदारी कम हुई है, पहले 11 मंत्री थे

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद नौ सांसद को नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल में जगह मिली है। इन नौ मंत्रियों में से सात नई चुनी गई लोकसभा से हैं और दो सांसद राज्यसभा से है।

हालांकि पिछले मोदी मंत्रिमंडल से इसकी तुलना करें तो यूपी की हिस्सेदारी कम हुई है, पिछली सरकार में यूपी के 11 मंत्री मोदी सरकार में शामिल थे।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार चूंकि नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी यूपी में आता है, इस लिहाज से कैबिनेट में राज्य के सांसदों की कुल संख्या 10 होगी, जबकि दूसरे कार्यकाल में यह 12 थी। अगर इसमें हरदीप पुरी को भी शामिल कर लिया जाए, जिन्हें यूपी से राज्यसभा में भेजा गया है, तो मंत्रियों की संख्या 11 हो जाती है।

मोदी मंत्रिमंडल में अगर यूपी के हिस्सेदारी पर बात करें तो अन्य राज्यों की अपेक्षा में कम कटौती की गई है, जिसके कारण दूसरे राज्यों से अभी भी यूपी की हिस्सेदारी सबसे बड़ी है। यह इस बात का प्रमाण है कि पार्टी के आला अधिकारी समझते हैं कि उन्हें राज्य में भाजपा की हार के बाद पैदा हुई समस्याओं को हल करने के लिए ठोस प्रयास शुरू करने होंगे।

भाजपा यूपी का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रियों की संख्या कम करने के बजाय सूबे में अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने की तैयारी में है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यूपी से सांसदों की संख्या में किसी भी तरह की कमी से जातीय समीकरणों पर असर पड़ सकता है और वे जातियां और नाराज हो सकती हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन नहीं किया था।

मोदी की तीसरी कैबिनेट में जगह बनाने वाले सांसदों में चार ओबीसी, तीन ऊंची जातियां और दो दलित हैं। ऊंची जातियों में दो ठाकुर और एक ब्राह्मण हैं जबकि ओबीसी में दो कुर्मी, एक जाट और एक लोध हैं।

तीसरी बार लखनऊ से सांसद और पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को नरेंद्र मोदी ने फिर से मंत्रालय में बरकरार रखा है। हालांकि 2014 के बाद यह पहला कार्यकाल होगा जब बीजेपी को अपने गठबंधन सहयोगियों को पहले से कहीं अधिक खुश रखना होगा क्योंकि बीजेपी बहुमत से पीछे रह गई है। यूपी में अपना दल (एस) और आरएलडी जैसे बीजेपी के गठबंधन सहयोगी भी हैं।

अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल और यूपी में भाजपा के नये सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इसके अलावा यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष जितिन प्रसाद को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है।

जितिन भाजपा में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे, उन्हें पार्टी ने वरुण गांधी का टिकट काटते हुए पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से उतारा था, जहां से उन्होंने 1.6 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

मोदी कैबिनेट में कुछ बदलाव जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर किए गए हैं। उस पर नजर डालें तो महाराजगंज से छह बार के भाजपा सांसद पंकज चौधरी को फिर से मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है, यह एक ऐसा कदम है, जिसे कुर्मियों को लुभाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कुर्मी वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए सपा से 10 कुर्मी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था, जो कि सपा में यादव उम्मीदवारों से दोगुना थे। 

इसी तरह पाल समाज से आने वाले एसपी सिंह बघेल फिर से कैबिनेट मंत्री का पद संभालेंगे। बघेल ने आगरा (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार अच्छे अंतर से जीत हासिल की। कल्याण सिंह के निधन के बाद लोध नेता की तलाश जारी रखते हुए पार्टी ने एक बार फिर राज्यसभा सासंद बीएल वर्मा पर भरोसा जताया है।

वहीं दलित मंत्री भानु प्रताप वर्मा के जालौन से हारने के बाद गोरखपुर के पास बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान यूपी से नए दलित चेहरे के रूप में उभरे हैं। पासवान लगातार चौथी बार सांसद चुने गए। वह पासी समाज से आते हैं। 

टॅग्स :मोदी सरकारराष्ट्रीय रक्षा अकादमीBJPनरेंद्र मोदीउत्तर प्रदेशवाराणसी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"