लाइव न्यूज़ :

UPPSC PCS Exam 2024: अब इस दिन होगी पीसीएस-प्री की परीक्षा, शेड्यूल अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 16:46 IST

UPPSC PCS Exam 2024: अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे) में आयोजित की जायेगी।

Open in App

UPPSC PCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस (प्री) की परीक्षा कराने के लिए अपना शेड्यूल जारी किया है। जिसमें पीसीएस (प्री) की परीक्षा एक ही दिन कराने के निर्णय के अगले दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की। इससे पहले, UPPSC PCS प्रारंभिक 2024 परीक्षा 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, जबकि UPPSC RO परीक्षा 2024 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को निर्धारित की गई थी।

हालांकि, UPPSC PCS के दो दिनों में कई शिफ्टों में आयोजित किए जाने के खिलाफ उम्मीदवारों के विरोध के बाद, आयोग ने 14 नवंबर को एक ही दिन में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया।आयोग 22 दिसंबर, 2024 को दो सत्रों में इसे आयोजित करेगा। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व पीसीएस प्री की परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित थी।

अब यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों (सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे) में आयोजित की जायेगी। पिछले 11 नवंबर से बड़ी संख्या में छात्र पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। बृहस्पतिवार को आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा एक ही दिन में कराने की छात्रों की मांग मान ली, जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए समिति गठित की है।

उप्र लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने पीटीआई को बताया, “”आरओ-एआरओ परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हमने कमेटी गठित की है जो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी और उसके अनुसार निर्णय किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “इन छात्रों को बता दिया गया है कि परीक्षा स्थगित हो गई है। छात्रों को इतना धैर्य तो रखना ही चाहिए। शासन ने इनकी बात सुनकर इनकी मांगें मानी और समिति गठित की। समिति की रिपोर्ट आने तक इनको धैर्य रखना चाहिए। यह बड़ी बात है कि तैयारी होने के बाद भी हम आरओ-एआरओ की परीक्षा नहीं करा रहे हैं।” शुक्रवार दोपहर दो बजे तक आयोग के गेट पर महज 20-25 छात्र बैठकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए और इतनी ही संख्या में छात्रों की भीड़ आयोग के बाहर एकत्रित है। ज्यादातर छात्रों का कहना है कि आरओ-एआरओ की परीक्षा पर निर्णय आने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।

छात्र शिव कुमार मौर्य ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 50-100 की संख्या में ही छात्र आयोग के सामने एकत्र हुए, जबकि कल तक यह संख्या दस हजार से अधिक थी। संख्या कम होने से आयोग के सामने की एक सड़क दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दी गई है। वहीं आयोग के आसपास तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या भी बहुत घट गई है। पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्र गणेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने पीसीएस की परीक्षा एक दिन में कराने का बहुत अच्छा निर्णय किया है जिससे पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में बहुत खुशी है। वहीं मयंक जैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार आरओ-एआरओ की परीक्षा पर भी जल्द निर्णय करेगी। इसी उम्मीद में छात्र धरने पर बैठे हैं।

अगर आंदोलन के दौरान इस पर निर्णय नहीं होता तो यह ठंडे बस्ते में चला जाएगा। प्रतियोगी छात्र दीपक सिंह ने कहा कि यह फैसला (पीसीएस परीक्षा एक दिन में कराने का) सही समय पर लिया गया है और इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा और छात्र परीक्षा की तैयारी में निश्चिंतता महसूस करेंगे। इसी तरह, एक अन्य छात्र देवेंद्र प्रजापति ने कहा, हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वह आयोग को आरओ-एआरओ पर भी जल्द निर्णय करने का निर्देश देंगे जिससे इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र निश्चिंतता के साथ तैयारी कर सकें।

टॅग्स :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगexamउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई