Uttar Pradesh Politics News: मौर्य और योगी आदित्यनाथ में मनमुटाव!, यूपी सीएम से मिले जयंत चौधरी, कहा- बाबा का दृष्टिकोण बहुत अच्छा और मिलकर कर रहे काम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 2, 2024 11:49 IST2024-08-02T11:47:55+5:302024-08-02T11:49:01+5:30

Uttar Pradesh Politics News: जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का "विजन" (दृष्टिकोण) "बहुत अच्छा" है और "हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

Uttar Pradesh Politics News Rift Keshav Prasad Maurya Yogi Adityanath RLD chief Jayant Chaudhary meet UP CM said Baba vision very good working together | Uttar Pradesh Politics News: मौर्य और योगी आदित्यनाथ में मनमुटाव!, यूपी सीएम से मिले जयंत चौधरी, कहा- बाबा का दृष्टिकोण बहुत अच्छा और मिलकर कर रहे काम

file photo

Highlightsराष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी से मिले।सूत्रों के अनुसार यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली।साकार करने के लिए काम कर रहे हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Uttar Pradesh Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। भाजपा यूपी के पूर्व अध्यक्ष मौर्य रोज एक्टस पर ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं। मौर्य ने हाल ही में कहा था कि लोकसभा चुनावों में भाजपा को अपेक्षित परिणाम न मिला। 2024 में कार्यकर्ताओं के प्रयासों के बावजूद नतीजे हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे। संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा और मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं, पहले कार्यकर्ता हूं। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी से मिले।

चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का "विजन" (दृष्टिकोण) "बहुत अच्छा" है और "हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।" चौधरी ने बृहस्पतिवार शाम को आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात के बाद कहा, "बाबा (योगी आदित्यनाथ) का उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दृष्टिकोण बहुत अच्छा है और हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

इस बैठक के बारे में आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा,'' आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी और उनके साथ आए माननीय जनप्रतिनिधिगण से शिष्टाचार भेंट हुई।'' आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली।

बाद में चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "बैठक लंबी नहीं थी। समय अपर्याप्त था, चर्चाएं हुई।" उप्र में आगामी उपचुनावों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, "हम केवल चुनावों के बारे में बात नहीं करते हैं। हमने नीतियों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उप्र के विकास के लिए अपना व्यापक दृष्टिकोण साझा किया। हम सभी इसे साकार करने के लिए काम कर रहे हैं और साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

चौधरी ने सीट बंटवारे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उप्र में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि, अभी चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। प्रदेश में करहल और मिल्कीपुर समेत 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। मैनपुरी जिले की करल सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा दे दिया। 

Web Title: Uttar Pradesh Politics News Rift Keshav Prasad Maurya Yogi Adityanath RLD chief Jayant Chaudhary meet UP CM said Baba vision very good working together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे