उत्तर प्रदेशः 24 मार्च को बनारस पहुंच रहे पीएम मोदी, कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, 1650 करोड़ की सौगात, देश के पहले ‘अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे’ की नींव रखेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2023 07:03 PM2023-03-16T19:03:28+5:302023-03-16T19:59:51+5:30

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को वाराणसी आने का कार्यक्रम है।

Uttar Pradesh pm narendra modi reach Banaras March 24 will foundation stone inaugurate total 25 schemes gift 1650 crores country's first 'Urban Transport Ropeway' in Kashi | उत्तर प्रदेशः 24 मार्च को बनारस पहुंच रहे पीएम मोदी, कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, 1650 करोड़ की सौगात, देश के पहले ‘अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे’ की नींव रखेंगे

स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी।

Highlights काशी की जनता के लिए 1450 करोड़ रुपये की कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।काशी में देश के पहले ‘अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे’ की नींव रखेंगे।

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर 1,650 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने का कार्यक्रम है। स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी।

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को वाराणसी आने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह काशी की जनता के लिए 1450 करोड़ रुपये की कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान काशी में देश के पहले ‘अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे’ की नींव रखेंगे। काशी की जनता को लंबे समय से अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का इंतजार था। मंडलायुक्त शर्मा ने बताया कि 664.49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रोपवे में पांच स्टेशन होंगे और इसके पूरा होने पर कैंट से गोदौलिया की दूरी महज 16 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जिसमें अभी कम से कम 45 मिनट लगते हैं।

Web Title: Uttar Pradesh pm narendra modi reach Banaras March 24 will foundation stone inaugurate total 25 schemes gift 1650 crores country's first 'Urban Transport Ropeway' in Kashi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे