लाइव न्यूज़ :

उत्तरप्रदेश : सात सीटों पर हुए उपचुनाव में 53 प्रतिशत से अधिक मतदान

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:59 IST

Open in App

लखनऊ, तीन नवम्बर उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार शाम छह बजे तक 53 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बताया कि सात सीटों के उप चुनाव के लिये शाम छह बजे तक सभी सीटों पर औसतन 53.62 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चला।

उन्होंने बताया कि शुरू में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आयी। शाम छह बजे तक नौगांवा सादात सीट पर 61.50 प्रतिशत, बुलंदशहर सीट पर 52.10 प्रतिशत, टूंडला सीट पर 54 प्रतिशत, बांगरमऊ सीट पर 50.59 प्रतिशत, घाटमपुर सीट पर 49.42 प्रतिशत, देवरिया सीट पर 51.05 फीसद तथा मल्हनी सीट पर 56.65 प्रतिशत वोट पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सुबह ही ट्वीट कर मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनने की अपील की थी। उन्होंने शाम को भी ट्वीट कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया।

योगी ने मतदाताओं कहा कि आप जिस तरह कोरोना से बचाव सम्बन्धी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनें, वह अनुकरणीय है। इसके लिए उन्‍होंने धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने देर शाम भाजपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान में उपचुनाव में मतदाताओं की उत्साहजनक सहभागिता के लिए उनका आभार जताया है।

मतदान संपन्‍न होने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया है लेकिन, सत्‍तारूढ़ दल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने शाम को जारी बयान में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सातों विधानसभा के उपचुनावों में आज सभी प्रबुद्ध मतदाताओं ने सत्तारुढ़ भाजपा के तमाम 'हथकंडों और दबावों' को नकारते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया।

चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी मतदाताओं को इसके लिए बधाई दी है और निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनकी प्रशंसा की है।

मुख्‍य प्रवक्‍ता ने आरोप लगाया कि यद्यपि मतदाता सपा के पक्ष में मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन में लग गए थे किंतु कई स्थानों पर धांधली कर उनके उत्साह पर पानी फेरने के प्रयास किए गए।

इससे पहले सुबह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ लेकिन कुछ स्थानों पर मतदान के बहिष्कार की भी सूचनाएं मिलीं। फिरोजाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, टूंडला विधानसभा क्षेत्र में आठ मतदान केंद्रों पर करीब छह घंटे तक बहिष्‍कार के बाद अधिकारियों के समझाने पर मतदान शुरू हुआ, लेकिन एक मतदान केंद्र पर सात मत पड़ने के बाद मतदाताओं ने पुन: बहिष्‍कार कर दिया। इसके अलावा, इसी क्षेत्र के एक और बूथ पर मतदान का बहिष्‍कार कर रहे मतदाता अंत तक नहीं माने। मतदाताओं ने विकास कार्य न होने की शिकायत करते हुए मतदान का बहिष्कार किया। रुधऊ मुस्तकिल मतदान बूथ संख्या 30 के मतदाताओं ने 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। कुछ प्रमुख लोगों के मनाने के बावजूद मतदाताओं ने वोट का बहिष्‍कार जारी रखा।

रुधऊ में मुख्‍य विकास अधिकारी के अलावा शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा भी मतदाताओं को मना नहीं सके। टूंडला के 8 मतदान बूथों में से एक बूथ नगला बलू पर समझाने के बाद मतदान शुरू हुआ लेकिन कुल 07 मत पड़ने के बाद पुनः बहिष्कार शुरू हो गया और अंत तक जारी रहा जबकि सात बूथों पर अधिकारियों के समझाने पर छह घंटे बाद मतदान शुरू हो सका।

उन्नाव से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बांगरमऊ सीट के उप चुनाव में भी बूचा गाढ़ा गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया। हालांकि प्रशासन द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद करीब चार घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।

नौगांवा सादात सीट पर भाजपा की प्रत्याशी संगीता चौहान ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए पर्दानशीं महिलाओं का बुर्का हटाकर ही उन्हें वोट डालने की मांग की थी।

संगीता ने संवाददाताओं से कहा ''फर्जी वोटिंग हो रही है, मगर प्रशासन ने हमारे बार-बार कहने के बाद कोई सुनवाई नहीं की। बुर्का हटाकर ही वोटिंग होनी चाहिये। आईडी से जांच होनी चाहिये। यह कानून के मुताबिक न्यायोचित होगा।'' प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह इन आरोपों की जांच कराएंगे।

कोविड-19 महामारी के समय प्रदेश में पहली बार हो रही इस चुनावी कवायद में कुल 2434368 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग का अवसर मिला। उप चुनाव में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं।

उप चुनाव के लिए 1754 मतदान केंद्र तथा 3655 मतदान स्थल बनाए गए और मतदान के लिए 5127 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट और 5492 वीवीपैट तैयार किए गए थे।

कोविड-19 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मतदान स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1000 तक रखने के निर्देश दिए थे।

मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित कराने के लिए थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, दस्ताने, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन और पानी की समुचित व्यवस्था की गई। मतदेय स्थल पर हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की गई।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों समेत सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।

इस उप चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

नौगांवा सादात, बुलंदशहर, घाटमपुर, देवरिया और मल्हनी सीटें वर्ष 2017 में इन पर चुने गए विधायकों के निधन की वजह से रिक्त हुई हैं। वहीं, बांगरमऊ सीट भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद की सजा के कारण उनकी सदन की सदस्यता समाप्त होने जबकि टूंडला की सीट उस पर विधायक चुने गए एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद बनने के बाद खाली हुई है।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सात सीटों में से छह पर भाजपा ने जबकि मल्हनी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट"मैं बिहार से हूँ": यूएई के खिलाड़ियों की स्लेजिंग पर वैभव सूर्यवंशी का ज़बरदस्त जवाब

भारतकेंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के शनिवार को लखनऊ में करेंगे ऐलान

क्रिकेटसूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी, भारत ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई को 234 रन से हराया

क्रिकेटIndia U19 vs United Arab Emirates U19: भारत ने यूएई को 234 रन से रौंदा, वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में खेली 171 की पारी

क्रिकेटकौन हैं सलिल अरोरा?, नाबाद 125 रन, 45 गेंद, 11 छक्के और 9 चौके, आईपीएल नीलामी पर होगी करोड़ों की बारिश?

भारत अधिक खबरें

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भारतराष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में बगावत?, उपेंद्र कुशवाहा ने बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री, विधायक रामेश्वर महतो खफा और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट