उत्तर प्रदेश : भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 2, 2021 20:26 IST2021-06-02T20:26:48+5:302021-06-02T20:26:48+5:30

Uttar Pradesh: Man arrested for killing wife for not serving salad with food | उत्तर प्रदेश : भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर पत्नी की हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), दो जून उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर अपनी पत्नी की हत्या करने और बेटे को गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी व्यक्ति को वारदात के दो दिन बाद बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की एक टीम ने आरोपी मुरली सिंह को गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार बाबरी थानांतर्गत गोगवान जलालपुर गांव में सोमवार आधी रात को भोजन के साथ सलाद नहीं देने पर यह वारदात हुई।

पुलिस ने बताया कि मुरली सिंह ने अपनी पत्नी सुदेश और 20 साल के बेटे अजय पर कुदाल से हमला कर दिया । अजय मां को बचाने का प्रयास कर रहा था।

बाबरी पुलिस थाना प्रभारी नेम चंद ने बताया कि मुरली सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गंभीर रूप से घायल उसके बेटे अजय का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh: Man arrested for killing wife for not serving salad with food

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे