लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh LS polls 2024: आजम के दबाव में झुके अखिलेश, एसटी हसन का टिकट काटा!, रामपुर में मोहिबुल्लाह लड़ेंगे चुनाव

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 27, 2024 17:11 IST

Uttar Pradesh LS polls 2024: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जेल में बंद सजायाफ्ता पार्टी के सीनियर नेता आजम खान की सलाह पर मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर चुके पार्टी प्रत्याशी एसटी हसन का टिकट काट दिया.

Open in App
ठळक मुद्देरुचि वीरा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. पूर्व विधायक रुचि वीरा को आजम खान के खेमे का नेता माना जाता है. अखिलेश यादव ने रामपुर से इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को चुनाव मैदान में उतारा हैं.

Uttar Pradesh LS polls 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) में रामपुर और मुरादाबाद सीट को लेकर हो रही हलचल बुधवार को थम गईं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जेल में बंद सजायाफ्ता पार्टी के सीनियर नेता आजम खान की सलाह पर मुरादाबाद से नामांकन दाखिल कर चुके पार्टी प्रत्याशी एसटी हसन का टिकट काट दिया. उनके स्थान पर अब रुचि वीरा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. पूर्व विधायक रुचि वीरा को आजम खान के खेमे का नेता माना जाता है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने रामपुर से इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को चुनाव मैदान में उतारा हैं. इस सीट पर भी आजम खान के करीबी माने जाने वाले आसिम रजा ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सपा नेताओं का कहना है कि आसिम जल्द ही अपना नाम वापस ले लेंगे. 

गौरतलब है, बीते एक सप्ताह से सपा में रामपुर और मुरादाबाद सीट को लेकर उठापटक चल रही थी. इन दोनों ही सीटों पर जेल में बंद पार्टी के बड़े नेता आजम खान अपनी पसंद का प्रत्याशी खड़ा करना चाहते थे. उनकी मंशा को जानने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जेल में उनसे मिलने के लिए गए.

इस मुलाक़ात के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव से कहा कि वह रामपुर सीट से खुद चुनाव लड़े या परिवार के किसी व्यक्ति को वहां से चुनाव लडाएं. जबकि मुरादाबाद सीट से एसटी हसन की जगह रुचि वीरा को चुनाव लड़ाएँ. आजम खान की इस सलाह पर अखिलेश यादव ने रामपुर सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ाने का मन बनाया.

और रुचि वीरा को मुरादाबाद से नामांकन दाखिल करने को कहा. इस बीच लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को रामपुर सीट से चुनाव लड़ाए जाने को लेकर आजम खान के समर्थकों ने एतराज जताया और कहा अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो सपा कार्यकर्ता चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

इसी के बाद अखिलेश यादव ने बुधवार की सुबह रामपुर सीट से इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को उम्मीदवार बनाने जाने का ऐलान कर दिया गया. रामपुर के ही रहने वाले मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली में संसद वाली मस्जिद में नमाज पढ़ाते हैं. रामपुर की स्वार तहसील में इमाम मोहिबुल्लाह का गांव है.

सपा मुखिया के इस ऐलान के बाद आजम खान के समर्थक आसिम रजा ने रामपुर सीट से सपा नेता के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. आसिम रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा से चुनाव हारे थे. वही दूसरी तरफ बुधवार को रुचि वीरा ने मुरादाबाद सीट से नामांकन दाखिल कर दिया.

उनके नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी नेताओं ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह एसटी हसन का नामांकन रद्द कार दिया क्योंकि उनके नामांकन के साथ में सपा का सिंबल नहीं था. नामांकन रद्द होने पर एसटी हसन ने पार्टी ए हमे पर्चा दाखिल करने को कहा था, उसी के अनुसार उन्होने पर्चा दाखिल किया था.

अब पार्टी का जो फैसला हुआ है, वह उन्हें स्वीकार है. माना जा रहा है आजम खान के कड़े विरोध के कारण ही एसटी हसन का टिकट कटा है. अखिलेश यादव इस वक्त आजम खान को नाराज कर पार्टी के मुस्लिम वोट बैंक को नाराज नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होने एसटी हसन के टिकट की कुर्बानी दी है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024रामपुरआज़म खानसमाजवादी पार्टीउत्तर प्रदेशचुनाव आयोगलोकसभा चुनावअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई