उत्तर प्रदेश चुनाव :प्रियंका गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर किया मंथन

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:32 IST2021-12-07T20:32:57+5:302021-12-07T20:32:57+5:30

Uttar Pradesh elections: Priyanka Gandhi brainstormed election strategy with party office bearers | उत्तर प्रदेश चुनाव :प्रियंका गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर किया मंथन

उत्तर प्रदेश चुनाव :प्रियंका गांधी ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर किया मंथन

लखनऊ, सात दिसम्बर कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को राज्य की आागामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से सम्बंधित ‘‘इलेक्शन स्टैटिजी कमेटी’’ एवं ‘‘चार्जशीट कमेटी’’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया। इस दौरान कांग्रेस के अभियानों को घर-घर पहुंचाने के साथ चुनाव जीतने की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 32 सालों से उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने वाली भाजपा, सपा एवं बसपा की सरकारों द्वारा जनता को धोखा दिये जाने एवं जनमुद्दों तथा सरकार की खामियों पर आरोप पत्र तैयार करने के लिए ‘चार्जशीट कमेटी’ के साथ रणनीति तैयार की गयी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय ने बताया कि प्रियंका गांधी वाद्रा ने चुनावी रणनीति और क्रियान्वयन से सम्बंधित ‘स्टैटिजी कमेटी’ के साथ व्यापक मंथन किया।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति, कार्यक्रम एवं उनके समयबद्ध क्रियान्वयन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा कर तय किये गये कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु पार्टी के मुख्य संगठन एवं सभी विभागों, फ्रन्टल्स, तथा प्रकोष्ठों की भूमिका एवं लक्ष्य निर्धारित किये गये।

पांडेय ने बताया कि दूसरी बैठक ‘चार्जशीट कमेटी’ के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें गैर कांग्रेसी भाजपा, सपा, एवं बसपा की सरकारों की खामियों को आगामी विधानसभा चुनाव में उजागर करना सुनिश्चित किया गया। इनके द्वारा जनता से किये गये झूठे वादों की सूची संकलित कर सभी मुद्दों पर आरोप पत्र तैयार करने पर सहमति बनी।

उन्होंने कहा कि आरोप पत्र के माध्यम से जनता के साथ किये गये विश्वासघात का पर्दाफाश करने की रूपरेखा तय हुई और सच्चाई सामने लाने की रणनीति बनायी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh elections: Priyanka Gandhi brainstormed election strategy with party office bearers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे