उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनावः पीएम मोदी और अमित शाह ने श्रेय सीएम योगी को दिया, जानें ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने क्या कहा...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2021 21:43 IST2021-07-03T21:37:53+5:302021-07-03T21:43:29+5:30
Uttar Pradesh District Panchayat Elections: मतगणना के बाद एटा, संत कबीर नगर, आजमगढ़ और बलिया में समाजवादी पार्टी, बागपत में राष्ट्रीय लोकदल, जौनपुर में निर्दलीय और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल की उम्मीदवार को जीत मिली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा की इस जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया। (file photo)
Uttar Pradesh District Panchayat Elections: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों के तहत शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने 53 जिलों के परिणाम घोषित कर दिये।
वहीं, इससे पहले मंगलवार को 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को 53 जिलों में संपन्न हुए मतदान और मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की। जिला पंचायत अध्यक्षों की कुल 75 में से 67 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं। राज्य में कुल 75 जिले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत के चुनाव में शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के परिश्रम को दिया और कहा कि यह विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता का आशीर्वाद है।
यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2021
इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई।’’
भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर शाह ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।
उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।@narendramodi जी व योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।
— Amit Shah (@AmitShah) July 3, 2021
शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी।’’