लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh Coronavirus Update: आगरा बना योगी सरकार के लिए सिरदर्द, 24 घंटों में अचानक बढ़े 30 मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 130 के पार

By गुणातीत ओझा | Updated: April 13, 2020 11:51 IST

आगरा में रविवार को 30 नए मामले सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। इन 30 नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश में अब तक 483 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें पांच मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 45 लोग इलाज के बाद अब स्वस्थ हैं। नए मामलों में 24 ऐसे लोग हैं जो जमातियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देआगरा में रविवार को 30 नए मामले सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। इन 30 नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है।उत्तर प्रदेश में अब तक 483 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें पांच मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 45 लोग इलाज के बाद अब स्वस्थ हैं।

आगरा।  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों में आगरा ने गौतमबुद्ध नगर को पीछे छोड़ दिया है। अभी तक कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज नोएडा-ग्रेटर नोएडा में थे, लेकिन अब आगरा के अचान बढ़े मामलों ने राज्य सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा दी है। आगरा में रविवार को 30 नए मामले सामने आने के बाद दहशत का माहौल है। इन 30 नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश में अब तक 483 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें पांच मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं 45 लोग इलाज के बाद अब स्वस्थ हैं। नए मामलों में 24 ऐसे लोग हैं जो जमातियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं।

बताते चलें कि रविवार सुबह आगरा प्रशासन ने 12 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी थी। इनमें थाना न्यू आगरा के कौशलपुर क्षेत्र के आठ लोग थे। दो दिन पहले यहां एक महिला में संक्रमण मिला था। सभी उसके संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए थे। तीन लोग वजीरपुरा के हैं, वह जमातियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। आगरा में अब तक जमाती और उनके संपर्क वालों की संख्या 52 पहुंच चुकी है। इनमें दो केस अस्पताल संचालक पिता-पुत्र भी हैं, जिनका इलाज मेदांता में चल रहा है। अभी तक मिले केसों में रविवार को सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आए। इससे पहले 1 दिन में आगरा में 25 पॉजिटिव केस सबसे बड़ी संख्या थी।

नोएडा में पिछले 48 घंटों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं

तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच नोएडा से राहत भरी खबर आई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 48 घंटों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इस बात की जानकारी डीएम सुहास एल वाई ने दी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मिलने के सबसे ज्‍यादा मामले नोएडा से थे। जानकारी के अनुसार रविवार को भी स्वास्‍थ्य विभाग ने 43 लोगों के सैंपलों की जांच की। जांच में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया। डीएम के अनुसार अभी तक जिले में 1344 सैंपल लिए गए हैं और 64 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से भी 13 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें घर भेजा जा चुका है। वहीं 786 लोगों को निगरानी में रखा गया है। डीएम के अनुसार 546 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सउत्तर प्रदेश में कोरोनाआगरायोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतयूपी में अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में मान्य नहीं होगा आधार कार्ड, शासन ने सभी विभागों को दिया निर्देश, सपा ने जताई आपत्ति

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई