Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होगा सरकारी परियोजनाओं का काम, इन शर्तों का करना होगा पालन

By सुमित राय | Published: April 13, 2020 02:28 PM2020-04-13T14:28:11+5:302020-04-13T14:28:11+5:30

उत्तर प्रदेश में अब तक 483 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं, जिसमें से 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 46 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Uttar Pradesh: Construction on government projects will resume from April 15, says Deputy CM Keshav Prasad Maurya | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होगा सरकारी परियोजनाओं का काम, इन शर्तों का करना होगा पालन

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsयूपी सरकार ने फैसला लिया है कि 15 अप्रैल से सरकारी परियोजनाओं के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण सभी परियोजनाओं का काम बंद है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है और सभी लोगों को घरों में रहने पर मजबूर होना पड़ा है। इस कारण सभी तरह से कंस्ट्रक्शन के कामों पर रोक लगी हुई है, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि 15 अप्रैल से सरकारी परियोजनाओं के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के शर्तों का पालन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, "उत्तर प्रदेश में सरकारी परियोजनाओं पर निर्माण कार्य 15 अप्रैल से फिर से शुरू होगा, हालांकि इस दौरान श्रमिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का भी पालन किया जाएगा।"

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक उत्तर प्रदेश में 483 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है और इस महामारी से अब तक 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 46 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 9152 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 308 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 856 लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18.5 लाख के पार चली गई है, जबकि 1 लाख 14 हजार लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Uttar Pradesh: Construction on government projects will resume from April 15, says Deputy CM Keshav Prasad Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे