लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh: सीएम योगी बोले, उत्तर प्रदेश बनेगा भारत का भारत को टेक्सटाइल हब

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 22, 2025 18:22 IST

यह सवाल करते हुए सीएम योगी ने देश में रेडीमेड परिधान क्षेत्र में संभावनाओं का जिक्र किया और उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल कारोबार का देश में हब बनाए जाने का वादा किया. और कहा अब टेक्सटाइल के कारोबार में यूपी के दुनिया भर में छाने की बारी है. 

Open in App

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेक्सटाइल कारोबार में बांग्लादेश की तरक्की का संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि अगर 16 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश रेडीमेड परिधान निर्यात में आगे निकल सकता है तो 140 करोड़ की आबादी वाला भारत ऐसी सफलता क्यों नहीं हासिल कर सकता. यह सवाल करते हुए सीएम योगी ने देश में रेडीमेड परिधान क्षेत्र में संभावनाओं का जिक्र किया और उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल कारोबार का देश में हब बनाए जाने का वादा किया. और कहा अब टेक्सटाइल के कारोबार में यूपी के दुनिया भर में छाने की बारी है. 

राजधानी लखनऊ में शनिवार को आयोजित पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट के कार्यक्रम में सीएम योगी ने यह ऐलान किया. पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना की जानी है. इस अवसर पर सीएम योगी ने यूपी की वस्त्र परिधान नीति के तरह कपड़ा उद्योग में निवेश करने वाले 80 निवेशकों को 210 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की और पीएम मित्र पार्क के लिए 700 करोड़ रुपए के दो एमओयू भी साइन किए गए. 

यूपी के यह जिले थे कपड़ा कारोबार के गढ़ : 

इस अवसर पर सीएम योगी ने यूपी में टेक्सटाइल कारोबार की संभावनाओं का जिक्र किया. उन्होने कहा कि देश की प्राचीन नगरी काशी और अयोध्या में भी एक समय टेक्सटाइल कारोबार चरम पर था. हामरे यह दोनों शहर केवल आध्यात्मिक चिंतन का आधार नहीं थे, बल्कि समृद्धि को भी नई ऊंचाई इन शहरों से मिली. यूपी में टेक्सटाइल कारोबार की संभावनाएं अनंत काल से थी. वाराणसी में साड़ी, सिल्क क्लस्टर, कार्पेट के लिए वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर का नाम आता है. 

अयोध्या के पास अम्बेडकरनगर वस्त्र का गढ़ बना. गोरखपुर के पास संतकबीर नगर, आजमगढ़, मऊ, लखनऊ में टेक्सटाइल का गढ़ है. पश्चिम में मेरठ और पिलखुआ भी हैं. आधुनिक भारत में कानपुर में टेक्सटाइल कारोबार खूब फला फूला. अब प्रदेश सरकार ने सूबे को टेक्सटाइल हब बनाने के लिए नई टेक्सटाइल पॉलिसी लागू की है. यूपी में दस नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने का फैसला किया गया है. दो नए लेदर पार्क, संत रविदास के नाम पर बनाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के विजन के तहत पीएम मित्र पार्क पांच एफ के तहत बढ़ाएंगे. रेडीमेड गार्मेंट्स को भी यूपी में बढ़ावा दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश को भी बांग्लादेश की तरह टेक्सटाइल हब में तब्दील किया जाएगा. 

पीएम मित्र पार्क में मिल चुके 83 एमओयू : 

मुख्यमंत्री के अनुसार, उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल हब बनाया जा सकता है.इसी सोच के तहत पीएम मित्र पार्क के लिए चार लेन सड़क को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही पीएम मित्र पार्क में 83 एमओयू आ चुके हैं. यूपी के पास लैंड, कनेक्टिविटी, सुरक्षा और कौशल सभी कुछ है. यूपी 13 फीसदी वस्त्र उत्पादन के साथ देश में तीसरे स्थान पर है. पीएम मित्र पार्क के लिए 700 करोड़ रुपए के जो दो एमओयू साइन किए गए हैं उसमें 50,000 से अधिक नए रोजगार सृजित होंगे. 

यूपी में बनाए जा रहे दस नए क्लस्टर पार्क भी पीएम मित्र पार्क के एक्सटेंशन के रूप में काम करेंगे. आज यूपी देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था है. वर्ष 2029 तक दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक, रेडीमेड कपड़ों को लेकर आसपास के राज्यों की आबादी भी यूपी पर निर्भर है. प्रदेश में एक ही स्थान पर डिजाइन, सिलाई और कटाई का काम कई जिलों में होता है.यूपी टेक्सटाइल के बेहतरीन हब के रूप में स्थापित हो सकता है. यह हम करके दिखाएंगे, इसमें आश्चर्य की बात नहीं है. 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई