कौन हैं अवनीश कुमार अवस्थी?, 1987 बैच के सेवानिवृत आईएएस पर मेहरबान सीएम योगी?

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 1, 2025 18:38 IST2025-03-01T18:36:32+5:302025-03-01T18:38:45+5:30

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को अवनीश कुमार अवस्थी के कार्यकालको 28 फरवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है.

Uttar Pradesh CM Yogi kind retired 1987 batch IAS Avnish Kumar Awasthi extended his tenure 3rd time | कौन हैं अवनीश कुमार अवस्थी?, 1987 बैच के सेवानिवृत आईएएस पर मेहरबान सीएम योगी?

file photo

Highlightsनियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. सलाहकार के रूप में अवनीश अवस्थी का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है.ब्यूरोक्रेसी के तमाम मसलों पर वह मुख्यमंत्री को सलाह देते हैं.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यू तो पांच सलाहकार हैं, लेकिन उनके सबसे चहेते सलाहकार हैं अवनीश कुमार अवस्थी. अवनीश अवस्थी उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी रहे हैं और वह 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे. इसी के बाद से वह सलाहकार हैं और राजनीतिक मामलों से लेकर ब्यूरोक्रेसी के तमाम मसलों पर वह मुख्यमंत्री को सलाह देते हैं. उनकी हर सलाह को सीएम योगी मानते हैं क्योंकि सीएम योगी के पसंद आने वाली राय ही वह देते हैं. यही वजह है मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को अवनीश कुमार अवस्थी के कार्यकालको 28 फरवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है. नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. सलाहकार के रूप में अवनीश अवस्थी का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है.

ऐसे बढ़ा अवनीश अवस्थी का कार्यकाल

अवनीश अवस्थी ने वर्ष 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने 1987 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस अफसर बन गए. आईएएस रहते हुए वह ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर में डीएम (जिलाधिकारी) रहे.

गोरखपुर में जिलाधिकारी रहते हुए वह योगी आदित्यनाथ के संपर्क में आए. फिर सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने कार्य. इसके बाद वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए. इसके बाद जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो वह यूपी में वापस लौटे और फिर सीएम योगी ने उन्हे सरकार में सूचना विभाग, गृह विभाग और अपीड़ा जैसे अहम विभाग का दायित्व सौंपा. इस दायित्वों कों संभालते हुए अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत हुए तो उन्हे मुख्यमंत्री योगी ने अपना प्रमुख सलाहकार बना लिया.

उनका पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद सीएम योगी ने 1 मार्च 2023 से 29 फरवरी 2024 तक उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया. इसके बाद दूसरी बार उनका कार्यकाल 1 मार्च 2024 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया था. शनिवार को तीसरी बार उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है. अवनीश अवस्थी के अलावा जीएम सिंह, केबी राजू, डीपी सिंह, मृत्युंजय सिंह और रहीस सिंह भी मुख्यमंत्री योगी के सलाहकार हैं. 

Web Title: Uttar Pradesh CM Yogi kind retired 1987 batch IAS Avnish Kumar Awasthi extended his tenure 3rd time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे