लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल सीएम पर बोला हमला, कहा, ममता होली पर उपद्रव तक नहीं रोक सकीं और...

By राजेंद्र कुमार | Updated: March 16, 2025 21:21 IST

महाकुंभ के संगम नोज पर 29 जनवरी की रात हुई भगदड़ जिसमें 37 लोगों की मौत हुई थी को लेकर ही ममता बनर्जी ने यह कहा था. जिसका रविवार को सीएम योगी ने अपने तरीके से जवाब दिया.

Open in App

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान हुए हादसे को लेकर योगी सरकार पर उंगली उठाने वाले विपक्षी नेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जवाब देने लगे हैं है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आयोजित प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह शामिल हुए. 

इसी दौरान सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहे जाने पर निशाना साधा. और कहा, जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में नाकाम रहे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा था. जबकि हमने कहा कि यह ‘मृत्यु’ नहीं है, बल्कि यह ‘मृत्युंजय’ है. यह महाकुंभ है.  महाकुंभ के 45 दिनों के आयोजन में अकेले पश्चिम बंगाल से रोजाना 50 हजार से लेकर एक लाख लोग इस आयोजन का हिस्सा थे.

होली के दिन युवक की हो गई थी हत्या

होली के दिन पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में होली के जश्न के दौरान हुई मारपीट में 20 साल के एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टीटागढ़ में अपने घर के पास दोस्तों के साथ होली खेल रहे आकाश चौधरी उर्फ अमर को तीन-चार लड़कों ने घेर लिया. हमलावरों ने उनकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर बार-बार चाकू से हमला किए. 

इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके राज्य में ऐसी घटनाओं को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “होली के दौरान उपद्रव को कंट्रोल करने में नाकाम लोगों ने प्रयागराज के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ तक कहा था. 

महाकुंभ के संगम नोज पर 29 जनवरी की रात हुई भगदड़ जिसमें 37 लोगों की मौत हुई थी को लेकर ही ममता बनर्जी ने यह कहा था. जिसका रविवार को सीएम योगी ने अपने तरीके से जवाब दिया. और यह भी कहा कि महाकुंभ में पहली बार तमिलनाडु से लोग आए थे. केरल से भी लोग यहां आए थे. उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 25 करोड़ है और होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई जगह उपद्रव हुए. 

बाक्स : होली के हुड़दंग में 43 लोगों की हुई मौत!  

ऐसा नहीं है कि होली के दौरान उत्तर प्रदेश में हुड़दंग नहीं हुआ. यहां भी प्रदेश सरकार की ओर से की गई तमाम अपीलों के बावजूद होली के हुड़दंग के कारण यूपी में हुए हादसों में 43 लोगों की मौत हुई है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए. राजधानी लखनऊ में ही शुक्रवार को 192 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से पांच लोगों की जान चली गई. 

बाराबंकी में पिछले 48 घंटे के दौरान हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की जान गई. कोतवाली नगर के शालीमार पैराडाइस के सामने दरोगा विनोद सिंह और एक युवक को ट्रेलर ने कुचल दिया. रामनगर में पिकअप चालक महेश की बाइक की टक्कर से जान चली गई. कुर्सी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से दिवाकर नामक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए. 

बड्डूपुर के बोहरा गांव निवासी दीन बंधु की हादसे में मौत हो गई. बदोसराय में करोरा मोड़ के पास दो बाइकों की टक्कर से अनिल सोनी की जान चली गई. सफदरगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी सत्येंद्र की बाइक की टक्कर से मौत हो गई. सुल्तानपुर हाईवे पर विंग्स मांझी की मौत हो गई. कानपुर में महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट में गंगा नहा रहे चार दोस्त डूब गए. 

सीतापुर में 24 घंटों में हुई दुर्घटनाओं ने 10 की मौत हुई. बहराइच में दो, गोरखपुर में 7 लोगों की अलग-अलग हादसों  में जान चली गई. 

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशममता बनर्जीपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई