लाइव न्यूज़ :

उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्रः बिहार के बाद यूपी में जातिवार जनगणना को लेकर हंगामा, 35 मिनट तक सपा सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2023 15:39 IST

Uttar Pradesh Assembly Budget Session: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही कुल 35 मिनट (पहले 15 और फिर 20 मिनट) के लिये स्थगित कर दी।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी जातिवार जनगणना करायी जाएगी।केंद्र सरकार ने जनगणना का एक अधिनियम और नियमावली भी बनाई है।उत्तर प्रदेश को रिवर्स बिहार की तरफ नहीं पहुंचाना चाहते।

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन बृहस्पतिवार को जातिवार जनगणना पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया तथा धरना दिया। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही कुल 35 मिनट (पहले 15 और फिर 20 मिनट) के लिये स्थगित कर दी।

प्रश्नकाल के दौरान सपा सदस्य डॉक्टर संग्राम यादव ने सरकार से सवाल किया था कि क्या बिहार सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी जातिवार जनगणना करायी जाएगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरकार की ओर से इसका जवाब देते हुए कहा, ‘‘जनगणना का काम भारतीय संविधान के अनुच्छेद 246 के अनुसार भारत सरकार का है और संघ सूची के क्रमांक 69 में इस बात का उल्लेख है कि जनगणना भारत सरकार ही कराएगी। केंद्र सरकार ने जनगणना का एक अधिनियम और नियमावली भी बनाई है उसके अनुसार यह केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश अब बहुत आगे निकल चुका है। हम उत्तर प्रदेश को रिवर्स बिहार की तरफ नहीं पहुंचाना चाहते। बिहार में जिस तरीके की अराजकता और भ्रष्टाचार है, नौकरी देने में परिवारवाद का बोलबाला है, यहां तक कि चारा खाने का काम जहां पर होता रहा है, हम उस तरफ उत्तर प्रदेश को नहीं ले जाना चाहते।''

शाही ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश अपने तरीके से अपने राज्य को उत्तम प्रदेश बनाना चाहता है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के आधार पर उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाना चाहते हैं। जो राज्य पिछड़ेपन और संकीर्णता के शिकार हैं, उनकी तरफ हम उत्तर प्रदेश को नहीं ले जाना चाहते।''

सरकार के इस जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्य सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गये। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि सपा सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर आ गया है और सदन की कार्यवाही विधिवत चलने दी जाए। इसी हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यसूची में उल्लिखित मदों को एक-एक कर पढ़ना शुरू कर दिया।

इसके बावजूद सपा सदस्य हंगामा और नारेबाजी करते रहे। हंगामा थमते न देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले अध्यक्ष महाना ने सपा सदस्यों से कई बार सीट पर जाने का अनुरोध किया और सपा के अन्‍य सदस्‍यों से उनके प्रश्नों का पूरक पूछने के लिए सीट पर जाने को कहा लेकिन विरोधरत सदस्य नारेबाजी करते रहे।

अध्यक्ष के निर्देश पर सदन को पुन: 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। आसन के समक्ष धरना पर बैठे सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे कि ‘दलित-पिछड़ा विरोधी सरकार नहीं चलेगी- नहीं चलेगी।’ इस बीच सपा सदस्य रागिनी सोनकर समेत कई महिला विधायक धरना पर बैठे विधायकों की तस्वीरें खींचती नजर आयीं। 

टॅग्स :यूपी बजटUttar Pradesh assemblyसमाजवादी पार्टीयोगी आदित्यनाथYogi Adityanath
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की