यूपी एटीएस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, पाक सीमा तक थी गतिविधि

By भाषा | Updated: May 27, 2019 20:33 IST2019-05-27T20:33:26+5:302019-05-27T20:33:26+5:30

अवैध प्रवासियों को भी बांग्लादेश से बुलाते थे और भारत में उनके फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाकर उनका फर्जी पासपोर्ट बनवा लेते थे। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा सोमवार की शाम को जारी एक बयान के मुताबिक इन छह संदिग्धों को रविवार को आगरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं जो भारत में अवैध रूप से निवास कर रहे थे।

Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) arrested six Bangladeshi nationals yesterday from Agra Railway Station for residing illegally in India. | यूपी एटीएस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 6 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, पाक सीमा तक थी गतिविधि

इन सभी के खिलाफ एटीएस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Highlightsअभी तक की पूछताछ में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान जाने की उन्होंने कई बार कोशिश की वे लेकिन सफल नहीं हुये।गिरफ्तार अभियुक्तों में बांग्लादेश के हबीबुर रहमान, जाकिर हुसैन, मो काबिल, कमालुददीन, ताइजुल इस्लाम और लिटोन विश्वास शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश एटीएस ने आगरा से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

ये अन्य अवैध प्रवासियों को भी बांग्लादेश से बुलाते थे और भारत में उनके फर्जी दस्तावेज आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाकर उनका फर्जी पासपोर्ट बनवा लेते थे। उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा सोमवार की शाम को जारी एक बयान के मुताबिक इन छह संदिग्धों को रविवार को आगरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं जो भारत में अवैध रूप से निवास कर रहे थे।


इन सभी के खिलाफ एटीएस ने मामला दर्ज कर लिया है। बयान में बताया गया कि इनके मोबाइल के डाटा विश्लेषण से ज्ञात हुआ कि इनकी राजस्थान और पंजाब से लगती पाकिस्तान सीमा तक गतिविधि थी। अभी तक की पूछताछ में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान जाने की उन्होंने कई बार कोशिश की वे लेकिन सफल नहीं हुये।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बांग्लादेश के हबीबुर रहमान, जाकिर हुसैन, मो काबिल, कमालुददीन, ताइजुल इस्लाम और लिटोन विश्वास शामिल हैं। 

Web Title: Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) arrested six Bangladeshi nationals yesterday from Agra Railway Station for residing illegally in India.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे