लाइव न्यूज़ :

आगरा के शख्स ने 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पीने की लगाई थी शर्त, गई जान, डॉक्टरों ने बताई ये वजह

By विनीत कुमार | Updated: February 15, 2023 15:29 IST

यूपी के आगरा में एक शख्स ने 10 मिनट में करीब आधा लीटर शराब पीने की शर्त लगाई थी। उसने ऐसा कर भी लिया लेकिन उसकी जान चली गई। पुलिस ने अब मामले में उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

Open in App

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में 45 साल के एक शख्स को कम समय में अत्यधिक शराब पीना महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। शख्स के दो दोस्तों ने कथित तौर पर उसे 10 मिनट में देशी शराब का तीन क्वार्टन पीने की चुनौती दी थी। एक क्वार्टर में करीब 180 मिलीलीटर शराब होता है। पुलिस ने कहा है कि मामले में शख्स के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जय सिंह ने दोनों दोस्तों से मिली चुनौती को यह कहते हुए 8 फरवरी को स्वीकार किया कि अगर वह इसे पूरा नहीं कर पाता है तो वह पूरे बिल का भुगतान करेगा। 

पेशे से एक ई-रिक्शा चालक जय सिंह को बाद में उसके 16 वर्षीय बेटे करन ने शिल्पग्राम के पास सड़क के किनारे बेहोश पाया। इसके बाद उसे शुरुआत में पास के दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों ने इलाज करने से इनकार कर दिया। बाद में जय सिंह को जब एसएन मेडिकल कॉलेज लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि दो दोस्तों - भोला और केशव के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ताजगंज थाने के एसएचओ बहादुर सिंह ने कहा, 'अदालत के आदेश के बाद भोला और केशव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि वे जय के साथ 8 फरवरी को शिल्पग्राम पार्किंग के पास शराब पीने के लिए इकट्ठा हुए थे।' आगरा के धंदूपुरा मोहल्ले का रहने वाला जय सिंह चार बच्चों का पिता था, जिसमें तीन बेटे और एक बेटी है। सभी नाबालिग हैं।

जय के भाई सुखबीर सिंह ने बताया, 'भोला और केशव मेरे भाई के साथ 10 साल से अधिक समय से दोस्त थे। उन्होंने मेरे भाई की बिगड़ती सेहत के बारे में हमें नहीं बताया और 60,000 रुपये लेने के बाद उसे मरने के लिए छोड़ दिया, जिसे वह पिछले साल खरीदे ई-रिक्शे की किस्त चुकाने के लिए ले जा रहा था।' 

सुखबीर ने आगे कहा, 'मेरे भाई की मृत्यु के बाद, वे हमसे मिलने आए और पुलिस शिकायत दर्ज न करने के लिए हम पर दबाव डाला। अंत में घटना के चार दिन बाद, हमने 12 दिसंबर को एक पड़ोसी ने जब हमें पूरी बात बताई और ये भी कहा कि उसने जय को अधिक शराब पीने से रोकने की कोशिश की थी, तब हमने पुलिस से शिकायत की।'

एसएन मेडिकल कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ अजय अग्रवाल ने बताया, 'यह अल्कोहल पॉइजनिंग का मामला है, जो कम अवधि में अधिक मात्रा में पीने के कारण होता है। शरीर में अल्कोहल का बहुत अधिक स्तर मस्तिष्क के कई अहम हिस्सों को प्रभावित कर सकता है जो हमारे श्वास, हृदय गति, शरीर का तापमान आदि को नियंत्रित करते हैं। इसके परिणामस्वरूप मृत्यु हो जाती है। शराब विषाक्तता के कारण मृत्यु मुख्य रूप से अचानक कार्डियक अरेस्ट से होती है।'

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारआगरा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई