उत्तर प्रदेश: होली के मौके पर दो दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने की घोषणा

By मनाली रस्तोगी | Published: March 16, 2022 02:12 PM2022-03-16T14:12:54+5:302022-03-16T14:18:16+5:30

होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने 18 और 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

Uttar Pradesh administration has declared March 18 and 19 as public holidays on the occasion of Holi | उत्तर प्रदेश: होली के मौके पर दो दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश: होली के मौके पर दो दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने की घोषणा

Highlightsउत्तर प्रदेश प्रशासन ने होली के अवसर पर 18 और 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।ऐसे में अब 18 और 19 मार्च के बाद स्‍कूल व दफ्तर सीधे 21 मार्च को ही खुलेंगे।

लखनऊ: होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। बुधवार को यूपी सरकार की ओर से इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के अनुसार, राज्य में 18 और 19 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बता दें कि 18 मार्च को होली है, जबकि इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से 19 मार्च को भी होली के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी गई अधिसूचना में कहा गया कि राज्य में 18 मार्च के के साथ-साथ 19 मार्च को भी होली का त्‍योहार मनाया जाएगा। इस वजह से 19 मार्च (शनिवार) को भी राज्य में अवकाश रहेगा। ऐसे में प्रदेश में सरकारी स्‍कूल व दफ्तर 18 और 19 मार्च यानी शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे। 18 और 19 मार्च के बाद स्‍कूल व दफ्तर सीधे 21 मार्च को ही खुलेंगे।

वसंत ऋतु में मनाया जाता है होली का त्योहार

होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीयों का त्योहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। होली का त्योहार पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है। फाल्गुन माह में मनाए जाने के कारण इसे फाल्गुनी भी कहते हैं। होली का त्योहार वसंत पंचमी से ही आरंभ हो जाता है।

Web Title: Uttar Pradesh administration has declared March 18 and 19 as public holidays on the occasion of Holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे