ठळक मुद्दे1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी बुधवार (31 अगस्त) को सेवानिवृत्त हुए। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रसाद को यह कार्यभार सौंपा गया है।
लखनऊः भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय प्रसाद को बुधवार को उत्तर प्रदेश के गृह विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रसाद को यह कार्यभार सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय और सूचना के पद पर तैनात हैं। वहीं, 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी बुधवार (31 अगस्त) को सेवानिवृत्त हुए।