Airlines Banks Media: एयरलाइंस के बाद... बैंक, मीडिया बंद, इन देशों ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

By धीरज मिश्रा | Updated: July 19, 2024 14:17 IST2024-07-19T13:26:24+5:302024-07-19T14:17:25+5:30

Airlines Banks Media: सर्वर में आई कमी के चलते देश भर में जहां विमान सेवाएं प्रभावित हुई।

US to Australia technical challenges global internet affecting airlines banks media | Airlines Banks Media: एयरलाइंस के बाद... बैंक, मीडिया बंद, इन देशों ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

Photo credit twitter

Highlightsसर्वर में आई कमी से दुनिया भर में विमान सेवाएं प्रभावित ब्रिटेन-ऑस्ट्रेलिया में बैंक, मीडिया चैनलों में आई दिक्कतकई देशों ने अपने यहां बुलाई आपातकाल बैठक

Airlines Banks Media: सर्वर में आई कमी के चलते देश भर में जहां विमान सेवाएं प्रभावित हुई। वहीं, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया में बैंक, मीडिया भी प्रभावित हुआ। इसे लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। सर्वर की कमी के चलते ब्रिटेन की सबसे बड़ी रेल सेवा में तकनीकी दिक्कत आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर सेवा प्रभावित हुई। ब्रिटेन की स्काई न्यूज सेवा प्रभावित, ऑफ एयर हुआ चैनल वहीं, ऑस्ट्रेलिया में एबीसी न्यूज में भी दिक्कत सामने आई है।

एयरपोर्ट पहुंचे यात्री क्या बोले

गोवा एयरपोर्ट पर फंसे एक यात्री ने बताया कि मेरी फ्लाइट गोवा से दिल्ली की थी और सर्वर की समस्या के कारण इसमें देरी हुई। उन्होंने हमें हाथ से बनाया हुआ बोर्डिंग पास दिया, जिस पर हमारे नाम गलत लिखे थे। मैं पास पाने के लिए करीब दो घंटे तक लाइन में खड़ा रहा।

सर्वर में आई कमी, दिल्ली एयरपोर्ट का पोस्ट

दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट किया। एक्स पर पोस्ट में कहा गया कि वैश्विक आईटी समस्या के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं हैं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क के संपर्क में रहें।

सर्वर में आई कमी पर माइक्रोसॉफ्ट का बयान आया, जिसमें कहा गया कि हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है, हालांकि, हम कार्रवाई जारी रख रहे हैं।

यात्री दीपक ने कहा कि मैं एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से आया हूं। फ्लाइट एक घंटे देरी से आई। मुझे कारण नहीं पता, जब मैंने पूछा तो उन्होंने मुझे नहीं बताया। हालांकि हमें आसानी से प्रवेश दिया गया। हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

क्यों हुई समस्या

दुनियाभर में विमान सेवा, बैंक और मीडिया संस्थान में माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने से समस्या पैदा हुई। शुक्रवार को गड़बड़ी आने से दुनियाभर में इसका असर पड़ा है।

Web Title: US to Australia technical challenges global internet affecting airlines banks media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे