अमेरिका के रक्षा मंत्री शुक्रवार को पहुंचेगे भारत, रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर हो सकती है चर्चा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:54 IST2021-03-18T21:54:11+5:302021-03-18T21:54:11+5:30

US Defense Minister to reach India on Friday, may discuss discussion on strengthening strategic relations | अमेरिका के रक्षा मंत्री शुक्रवार को पहुंचेगे भारत, रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर हो सकती है चर्चा

अमेरिका के रक्षा मंत्री शुक्रवार को पहुंचेगे भारत, रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर हो सकती है चर्चा

नयी दिल्ली, 18 मार्च रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष लॉयड जे. ऑस्टिन के बीच शनिवार को होने वाली बातचीत में, भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के तरीके, चीन के आक्रामक तेवरों के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और अफगानिस्तान में शांति प्रकिया जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

अपनी पहली विदेश यात्रा पर जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा कर चुके ऑस्टिन शुक्रवार दोपहर को भारत पहुंचेंगे।

अमेरिका के रक्षा मंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात कर सकते हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडन की मंत्रिमंडल के अहम सदस्य ऑस्टिन के आगामी भारत दौरे से कुछ दिन पहले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं ने क्वाड सम्मेलन के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की थी।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच होने वाली बातचीत में क्वाड की रूपरेखा के अंतर्गत द्विपक्षीय सहयोग पर विमर्श हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Defense Minister to reach India on Friday, may discuss discussion on strengthening strategic relations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे