केरल में स्वप्ना की कथित ऑडियो क्लिप से मचा हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने इसे ‘राजनीतिक साजिश’ बताया

By भाषा | Updated: November 19, 2020 22:57 IST2020-11-19T22:57:59+5:302020-11-19T22:57:59+5:30

Uproar over alleged audio clip of Swapna in Kerala, union minister calls it 'political conspiracy' | केरल में स्वप्ना की कथित ऑडियो क्लिप से मचा हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने इसे ‘राजनीतिक साजिश’ बताया

केरल में स्वप्ना की कथित ऑडियो क्लिप से मचा हंगामा, केंद्रीय मंत्री ने इसे ‘राजनीतिक साजिश’ बताया

तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश की वायरल कथित ऑडियो क्लिप को लेकर केरल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है । इस क्लिप में कथित तौर पर सुरेश ने कहा है कि सोना तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का नाम लेने के लिए उनपर दबाव डाला।

जेल विभाग ने इस घटनाक्रम की बृहस्पतिवार को जांच शुरू कर दी। वहीं सत्तारूढ़ माकपा ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल ‘‘मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को निशाना बनाने के लिए’’ किया जा रहा है और यह बहुत गंभीर मामला है ।

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और प्रदेश कांग्रेस ने वाम दलों के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि अगले महीने स्थानीय निकाय चुनाव के पहले भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए यह एक ‘राजनीतिक साजिश’ है।

एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर बुधवार को जारी क्लिप में सुरेश की आवाज होने का दावा किया गया। इस क्लिप में कथित तौर पर सुरेश ने कहा है कि सोना तस्करी मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने उन्हें मुख्यमंत्री विजयन का नाम लेने के लिए मजबूर किया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। कथित ऑडियो क्लिप में कहा गया कि सुरेश को अपना बयान पढ़े बिना उस पर दस्तखत करने के लिए कहा गया।

एक राजनयिक पैकेट से पांच जुलाई को करीब 15 किलोग्राम सोना जब्ती मामले में केंद्रीय एजेंसियां-सीमा शुल्क विभाग, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय अलग-अलग जांच कर रही हैं।

जेल विभाग के डीजीपी रिषिराज सिंह ने दक्षिण जोन के डीआईजी अजय कुमार को मामले की जांच करने और बृहस्पतिवार को ही रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया । सिंह ने मीडिया को बताया, ‘‘दक्षिण जोन के डीआईजी मामले की जांच कर रहे हैं। आवाज की सत्यता की भी जांच की जाएगी। हम मामले में केरल पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ की मदद लेंगे।’’

अजय कुमार ने जेल का दौरा करने के बाद मीडियाकर्मियों को बताया कि सुरेश ने माना है कि यह ऑडियो क्लिप उन्हीं की है लेकिन यह जेल में रिकार्ड नहीं की गयी।

मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने ही ऑडियो क्लिप को मुहैया कराया है और यह स्थानीय निकाय चुनाव के पहले जांच को बाधित करने की साजिश है ।

माकपा ने एक बयान में कहा कि ऑडियो क्लिप से स्पष्ट है कि आरोपी पर मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uproar over alleged audio clip of Swapna in Kerala, union minister calls it 'political conspiracy'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे