लाइव न्यूज़ :

BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर डीयू में बवाल, स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों को खींचकर ले गई पुलिस, 24 हिरासत में, धारा 144 लागू, देखें वीडियो

By अनिल शर्मा | Updated: January 28, 2023 09:33 IST

 दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को कला संकाय में कुछ बाहरी लोगों ने बीबीसी के विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को परिसर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए बुलाया गया था।

Open in App
ठळक मुद्दे पुलिस को परिसर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए बुलाया गया थाः डीयू प्रशासनविवि प्रशासन ने कहा कि कला संकाय में कुछ बाहरी लोगों ने बीबीसी के विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन का प्रयास किया था।कुछ छात्र प्रदर्शन के लिए कला संकाय के बाहर जमा हुए थे और पुलिस को उन्हें खींचकर ले जाते हुए देखा गया।

नयी दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने को लेकर शुक्रवार काफी हंगामा हुआ जिसके बाद कैंपस में धारा 144 लगा दिया गया। हालांकि इसके बाद भी ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग कर रहे कुछ छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन में झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने 24 छात्रों को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा छात्रों खींचकर ले जाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर डीयू के नॉर्थ कैंपस में कुछ छात्र, छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस द्वारा पकड़ने का वीडियो सामने आया है। छात्र डॉक्यूमेंट्री को देखने पर अड़े रहे, वहीं विश्वविद्यालय ने ऐसा करने से सख्त मना किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को कला संकाय में कुछ बाहरी लोगों ने बीबीसी के विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को परिसर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए बुलाया गया था।

कुलसचिव ने पुलिस द्वारा अनेक छात्रों को हिरासत में लिये जाने के बाद यह बात कही। वहीं पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि 24 छात्रों को डीयू के कला संकाय से हिरासत में लिया गया और हालात अब सामान्य हो गये हैं। गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर बने वृत्तचित्र के प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर कुछ छात्र प्रदर्शन के लिए कला संकाय के बाहर जमा हुए थे और पुलिस को उन्हें खींचकर ले जाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें पता चला कि कुछ छात्र वृत्तचित्र के प्रदर्शन का प्रयास कर रहे हैं, तो प्रॉक्टर ने पुलिस को सूचित किया। उनमें अनेक बाहरी लोग थे, जिन्होंने फिल्म के प्रदर्शन का प्रयास किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस इलाके में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए आई थी।’

कलसी ने कहा कि हालात पर निगरानी के लिए पुलिसकर्मी मौके पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वविद्यालय ने बताया था कि परिसर में शांति भंग होने की आशंका है। उन्होंने हमें पत्र लिखा और हालात से निपटने का आग्रह किया। इसलिए हमने परिसर में प्रवेश किया और हालात को काबू में लाया गया।’’ कलसी ने कहा, ‘‘शाम करीब चार बजे लगभग 20 लोग प्रतिबंधित बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के लिए कला संकाय के बाहर पहुंचे। इससे इलाके में शांति भंग हो सकती थी, इसलिए उनसे वहां से जाने को कहा गया। जब वे नहीं गये तो हमने शांतिपूर्ण तरीके से हिरासत में ले लिया।’’

इससे पहले विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर प्रस्तावित स्क्रीनिंग की जानकारी दी थी। दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्क्रीनिंग नहीं होने देगा और छात्र संगठनों ने इसके लिए अनुमति नहीं मांगी है।

उधर, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी लोकेश चुग ने बताा कि उनका संगठन पहले ही इसे कैंपसों में दिखाने की घोषणा कर रखा था। हम इसे शांतिपूर्वक दिखाना चाहते थे लेकिन हमारे ऊपर बल प्रयोग किया गया। यह सरकार का तानाशाहीपूर्ण रवैया है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के दिल्ली अध्यक्ष अभिज्ञान के कहा, जिन छात्रों ने डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना बनाई थी, उन्हें डीयू कला संकाय में पीटा गया। उन्होंने कहा कि जेएनयू से जामिया तक, एयूडी से डीयू तक पूर्ण सैन्यीकरण देख रहे हैं।  इसे देखने से रोकना मीडिया और सूचना को मुक्त करने के हमारे अधिकार पर रोक है। 

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :University of DelhiBBC British Broadcasting Corporation
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वडोनाल्ड ट्रंप की स्पीच से छेड़छाड़ का आरोप, बीबीसी के डायरेक्टर जनरल और न्यूज CEO ने दिया इस्तीफा, ट्रंप ने कहा- 'बहुत बेईमान लोग'

विश्वDr Samir Shah: टीवी प्रोडक्शन और पत्रकारिता में 40 वर्षों से अधिक का अनुभव, ब्रिटेन सरकार के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, जानें कौन हैं

भारतBBC Documentary: दिल्ली हाईकोर्ट ने गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर बीबीसी को नया नोटिस जारी किया

भारतप्रधानमंत्री ने डीयू के तीन भवनों की आधारशिला रखी, कहा- जिसके पास ज्ञान है वही सुखी है, वही बलवान है

भारतबीबीसी ने भारत में कम टैक्स देने की कबूली बात, सीबीडीटी को बताया- आयकर रिटर्न में 40 करोड़ रुपये कम दिखाए: रिपोर्ट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई