उप्र: छह डकैत गिरफ्तार; चोरी के आभूषण व नकदी बरामद
By भाषा | Updated: October 2, 2021 22:40 IST2021-10-02T22:40:26+5:302021-10-02T22:40:26+5:30

उप्र: छह डकैत गिरफ्तार; चोरी के आभूषण व नकदी बरामद
मुजफ्फरनगर (उप्र), दो अक्टूबर पुलिस ने एक व्यापारी को लूटने के आरोप में शनिवार को यहां छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि घटना 26 सितंबर की है, जब आरोपी--दिल्ली के सुशांत उर्फ लम्बू, तुषार, प्रवीण पाल, सोनू, दीपक त्यागी और फारुख--नई मंडी इलाके में गुड़ कारोबारी के घर में घुस गये और नकदी तथा जेवरात लेकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, सुशांत दिल्ली में लूट और हत्या के करीब एक दर्जन मामलों में संलिप्त रहा है।
पुलिस ने छह आरोपियों के पास से 12 लाख रुपये नकद, 10 लाख रुपये के गहने और अपराध में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।