यूपी के 42 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रयागराज में बाढ़ से 50 हजार छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल, वाराणसी में भी कइयों ने छोड़ा घर

By अनिल शर्मा | Published: August 22, 2022 11:20 AM2022-08-22T11:20:39+5:302022-08-22T11:29:17+5:30

यूपी मे गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आप-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। उधर, भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में मंगलवार तक भारी बारिश को लेकर रेड अर्लट जारी किया है।

up rain alert in 42 dist 50 thousand students left hostel due to floods in Prayagraj Varanasi | यूपी के 42 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रयागराज में बाढ़ से 50 हजार छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल, वाराणसी में भी कइयों ने छोड़ा घर

यूपी के 42 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, प्रयागराज में बाढ़ से 50 हजार छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल, वाराणसी में भी कइयों ने छोड़ा घर

Highlightsयूपी के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। 26 जिलों में यलो अलर्ट और 16 जिलों में रेड अलर्ट है। प्रयागराज और वाराणसी जिले में गंगा किनारे के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है।

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के बाद भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमें 26 जिलों में यलो अलर्ट और 16 जिलों में रेड अलर्ट है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आप-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। प्रयागराज जिले में गंगा किनारे के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए  50 हजार छात्र छाेटा बघाड़ा, सलोरी और दारागंज इलाके में स्थित लॉज को छोड़ कर चले गए हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा परिवार इससे प्रभावित हुए हैं।

वाराणसी के निचले इलाकों में पानी भरा

उधर,  गंगा जल स्तर बढ़ने से वाराणसी के निचले इलाकों में पानी भर गया है। अस्सी घाट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक डूब गए हैं। एक स्थानीय ने बताया, "पूरे घर में पानी भर गया है, अब हम सभी सामान बाहर निकाल रहे हैं। सामान को सड़क पर ले जाकर तंबू डालेंगे, हमारे पास और कोई व्यवस्था नहीं है।"

राजस्थान और मध्य प्रदेश में मंगलवार तक भारी बारिश को लेकर रेड अर्लट

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में मंगलवार तक भारी बारिश को लेकर रेड अर्लट जारी किया है। मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर समेत 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा कि इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन समेत 12 जिलों में मध्यम बारिश होगी। इसको देखते हुए भोपाल में प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।

मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मिश्रा ने बताया, "  प्रदेश में भारी से अति बारिश का दौर शुरू है और ये आने वाले दो दिनों तक चलेगा। इसके बाद बारिश कम हो जाएगी। आज प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है।" 

टोंक शहर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति

राजस्थान के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने 22 अगस्त को झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में बहुत ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। टोंक शहर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई है। 

Web Title: up rain alert in 42 dist 50 thousand students left hostel due to floods in Prayagraj Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे