उप्र: मथुरा, वृंदावन में 10 दिवसीय ‘ब्रजरज उत्सव’ की तैयारी जोरों पर

By भाषा | Updated: November 7, 2021 23:30 IST2021-11-07T23:30:39+5:302021-11-07T23:30:39+5:30

UP: Preparations for 10-day 'Brajraj Utsav' in full swing in Mathura, Vrindavan | उप्र: मथुरा, वृंदावन में 10 दिवसीय ‘ब्रजरज उत्सव’ की तैयारी जोरों पर

उप्र: मथुरा, वृंदावन में 10 दिवसीय ‘ब्रजरज उत्सव’ की तैयारी जोरों पर

मथुरा (उप्र), सात नवंबर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा व वृन्दावन में 10 से 19 नवंबर तक 10 दिवसीय ‘ब्रजरज उत्सव’ का आयोजन करने जा रही है। इसका उद्घाटन करने के लिए 10 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचेंगे।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा व वृन्दावन आदि ब्रज के तीर्थस्थलों पर आगामी 10 नवंबर से ‘ब्रजरज उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।

जिले के प्रोटोकॉल प्रभारी एवं नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की पुष्टि की गई है। इस संबंध में उनके स्तर से मंगलवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। कार्यालय प्रभारी शम्भूनाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर यह जानकारी दी।

परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेंद्र प्रताप ने संवाददाताओं को बताया कि उक्त कार्यक्रम के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके आने की सहमति मिल गई है। वह यहां हेलीकॉप्टर द्वारा 10 नवंबर को सीधे वृन्दावन के अर्धकुम्भ बैठक मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

इसके लिए वृन्दावन में देवरहा बाबा घाट, कुम्भ स्थल पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच, जहां सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कुम्भ क्षेत्र के मंच पर किया जाएगा, वहीं मथुरा में यमुना नदी के किनारे स्थित विश्राम घाट पर लेजर शो आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।

प्रताप ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश के अन्य सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले क्षेत्रों के अलावा हरियाणा व राजस्थान के लोक कलाकार भी भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Preparations for 10-day 'Brajraj Utsav' in full swing in Mathura, Vrindavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे