लाइव न्यूज़ :

UP Politics News: कौन हैं फतेह बहादुर सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा, कहा- पुलिस नहीं सुन रही, जान को खतरा

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 18, 2024 15:17 IST

UP Politics News: सात बार से कैंपियरगंज सीट से चुनाव जीत रहे फतेह बहादुर सिंह अंदेशा है कि पूर्वांचल के कुछ लोग उनकी हत्या करने की फिराक में हैं.

Open in App
ठळक मुद्देफतेह बहादुर सिंह द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से सूबे में हड़कंप मचा हुआ हैं. जान का खतरा बताते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.पुलिस अधीक्षक को खुद के खिलाफ हो रही साजिश और जान से मारने के लिए चंदा इकट्ठा करने की बात बताई थी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र फतेह बहादुर सिंह ने सवाल खड़ा कर दिया है. फतेह बहादुर सिंह सिंह मायावती की सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे हैं और कैंपियरगंज विधानसभा सीट से वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. सात बार से कैंपियरगंज सीट से चुनाव जीत रहे फतेह बहादुर सिंह अंदेशा है कि पूर्वांचल के कुछ लोग उनकी हत्या करने की फिराक में हैं. इस बारे में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुछ लोगों पर शक जताया है. इसके बाद भी सूबे की सरकार ने उनके पत्र पर जब कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से इस बारे में शिकायत की है.

फतेह बहादुर सिंह का कहना है

फतेह बहादुर सिंह द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से सूबे में हड़कंप मचा हुआ हैं. सूबे के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 11 दिन पहले उन्होंने पुलिस अधीक्षक को खुद के खिलाफ हो रही साजिश और जान से मारने के लिए चंदा इकट्ठा करने की बात बताई थी.

लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मुख्यमंत्री योगी जी को भी पत्र लिख कर इस मामले में बताया. इसके बाद भी उनके मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है. तो उन्होने दिल्ली आकर पार्टी के शीर्ष नेताओं को इस बारे में बताया है, ताकि उनके साथ कोई अनहोनी ना होने पाए. फतेह बहादुर का यह भी कहना है कि जिले के आला अधिकारी अपराधियों के साथ मिले हैं और साजिशकर्ता को बचा रहे हैं.

विपक्ष साध रहा निशाना

विपक्षी दलों के नेता इस मामले को लेकर प्रदेश के योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का कहना है कि सूबे की पुलिस का इस मामले में कार्रवाई ना करना यह बता रहा है कि भाजपा के बड़े नेता की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि सोशल मीडिया पर कमेंट लिखने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने में राज्य की पुलिस विलंब नहीं करती.

परंतु सात बार के विधायक फतेह बहादुर सिंह सिंह अपनी जान का खतरा बताते हुए सीएम को पत्र लिखते हैं तो उस पत्र पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जबकि फतेह बहादुर सिंह ने अपने पत्र में उन लोगों का भी नाम लिखा हैं, जिनसे उन्हें जान का खतरा है.

कौन हैं फतेह बहादुर सिंह

फतेह बहादुर सिंह कैम्पियरगंज से विधायक हैं. उनके पिता वीर बहादुर सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी के मुख्यमंत्री रहे हैं. वीर बहादुर सिंह के निधन के बाद फतेह बहादुर सिंह राजनीति में उतरे और विधायक बने. वर्ष 1991 में वह पहली बार कैंपियरगंज विधानसभा सीट से विधायक बने. तब से वह इस सीट से सात बार चुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंच रहे हैं. मायावती सरकार में वह वन मंत्री रहे हैं लेकिन योगी सरकार में उन्हें अभी तक मंत्री नहीं बनाया गया हैं.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशBJPयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए